Advertisment

PM Modi Bhopal Vande Bharat Inauguration: 6 हजार रेलवे स्टेशन वाईफाई, 900 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी का काम पूरा

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (PM Modi Bhopal Vande Bharat Inauguration ) को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने से पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बातें कही।

author-image
Bansal News
PM Modi Bhopal Vande Bharat Inauguration: 6 हजार रेलवे स्टेशन वाईफाई, 900 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी का काम पूरा

भोपाल। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (PM Modi Bhopal Vande Bharat Inauguration ) को आज हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रवाना करने से पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण में कई बातें कही। पीएम ने सबसे पहले मध्य प्रदेश में दो दिन पहले हुए मंदिर हादसे को लेकर दुख जताया। इसके बाद उन्होने कांग्रेस पर हमला बोला। मोदी ने कहा कि देश में कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने में लगे है। इतना ही नहीं पीएम ने कहा कि उनकी छवि को धूमिल करने के लिए कुछ लोग देश के अंदर तो कुछ देश के बाहर बैठकर इस काम में लगे है। लेकिन ऐसे लोग ये नहीं जानते कि भारतीय मोदी का सुरक्षा कवच है, इसीलिए ये लोग बौखला गए हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_205148" align="alignnone" width="1147"] pm modi mp visit pm modi mp visit[/caption]

तुरंत कार्रवाई की जाती है
पीएम मोदी रानी कमलापति स्टेशन पर दूसरी बार पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन  (Bhopal Vande Bharat Inauguration 2023 )को रवाना किया और अपने उद्बोधन में कहा कि पहले लोगो को रेलवे से बहुत शिकायतें थी ,लेकिन आज समय बदल गया है। समय बदलने के साथ साथ लोगों की शिकायतें भी दूर हो गई है। आज रेलवे दिनरात यात्रियों की सेवा में लगा है इसके साथ साथ समय पर ट्रेनों का संचालन और यात्रियों का प्लेटफार्म पर हर तरीके  सुविधाएं मिल रही है। अब सफर के दौरान अगर किसी यात्री को शिकायत होती है तो उसकी तुरंत कार्रवाई की जाती है।

[caption id="attachment_205149" align="alignnone" width="1242"]pm modi pm modi[/caption]

Advertisment

अब रेलवे के विकास को नए आयाम मिलेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संबोधन में कहा कि इंदौर मंदिर हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि देता हूँ वंदे भारत लोगों की आय बढ़ाने का माध्यम बनेगी। इतने कम अंतराल में दूसरी बार देश का पीएम यहां आया। कमलापति रेलवे स्टेशन पर इतिहास दर्ज हुआ। पहले की सरकारें तुस्टीकरण में व्यस्त रहीं ।पिछली सरकारों ने जनता की संतुष्टि पर ध्यान नहीं दिया। राजनीतिक लाभ के लिए रेलवे विकास को बलि चढ़ाया। पिछली सरकारों ने रेलवे का विकास नहीं किया साल 2014 से पहले रेलवे की खबरें दिल दहला देती थीं। अब रेलवे के विकास को नए आयाम मिलेंगे।

[caption id="attachment_205150" align="alignnone" width="1514"]cm shivraj and pm modi cm shivraj and pm modi[/caption]

नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मध्यप्रदेश निरंतर विकास की गाथाएँ लिख रहा है। खेती, उद्योग, गरीबों के लिए घर, हर घर जल से नल, गेहूँ उत्पादन आदि अनेक क्षेत्रों में प्रदेश अग्रणी है। पहले बीमारू कहा जाने वाला राज्य आज हर क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य कर रहा है। हमें विकसित भारत में मध्यप्रदेश की भूमिका को और बढ़ाना है। नई वंदे भारत ट्रेन इसी संकल्प का हिस्सा है।

Advertisment

इतने कम अंतराल में किसी रेलवे स्टेशन पर दोबारा किसी कार्यक्रम में आया

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि आधुनिक भारत में नई व्यवस्था, नई परंपरा बन रही है। वंदे भारत ट्रेन नए भारत की उमंग और तरंग का प्रतीक है। यह भारत की आधुनिकतम ट्रेन है, जिसके लोकार्पण का मुझे सौभाग्य मिला है। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने कहा कि रेलवे के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि कोई प्रधानमंत्री इतने कम अंतराल में किसी रेलवे स्टेशन पर दोबारा किसी कार्यक्रम में आया है। मैं पहले रानी कमलापति स्टेशन के लोकार्पण पर आया था और आज वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा रहा हूँ।

स्कूली बच्चों से बातचीत की

प्रधानमंत्री  मोदी ने राज्यपाल  मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान, केन्द्रीय रेल मंत्री  अश्विनी वैष्णव की उपस्थिति में रानी कमलापति स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। इससे पहले प्रधानमंत्री  मोदी ने ट्रेन के प्रथम कोच में जाकर स्कूली बच्चों से बातचीत की। प्रधानमंत्री  मोदी ने ड्राइविंग कैब के क्रू मेम्बर्स के साथ भी संवाद किया। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जन-प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, जिला प्रशासन तथा रेलवे के अधिकारी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित थे।

संतुष्टि के लिए कार्य कर रही है

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि पहले की सरकारें वोट बैंक के तुष्टीकरण की नीति अपनाती थी। हम देशवासियों के संतुष्टिकरण पर ध्यान दे रहे हैं। पहले की सरकार एक ही परिवार को प्रथम परिवार मानती थी और गरीब मध्यम वर्गीय परिवारों पर ध्यान नहीं देती थी। हमारी सरकार हर भारतीय परिवार के कल्याण और संतुष्टि के लिए कार्य कर रही है।

Advertisment

तकनीकी का प्रयोग कर शिकायतों का निराकरण किया

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि भारतीय रेल सामान्य भारतीय परिवार की सवारी है। पुरानी सरकारों ने राजनीतिक स्वार्थ के चलते रेलवे का आधुनिकीरण नहीं किया। वर्ष 2014 तक नॉर्थ ईस्ट रेलवे से नहीं जुड़ा। हमारी सरकार आने के बाद हमने उसे रेलवे से जोड़ा और रेलवे का कायाकल्प किया। आज भारत का रेल नेटवर्क दुनिया का श्रेष्ठ नेटवर्क है। पहले हजारों मानवरहित फाटक थे, जहाँ आए दिन दुर्घटनाएँ होती रहती थी। आज पूरा ब्रॉडगेज मानव रहित, फाटक मुक्त है। रेल यात्री सुविधा को हमने मेड इन इंडिया कवच प्रणाली से लैस किया है। तकनीकी का प्रयोग कर शिकायतों का निराकरण किया गया है।

900 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी का काम पूरा

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि हमने "वन स्टेशन-वन प्रोडक्ट'' योजना से कारीगरों के कपड़े, कलाकृतियों, पेंटिंग्स, बर्तन इत्यादि का विक्रय के लिए पूरे भारत में 600 से अधिक आउटलेट रेलवे स्टेशन पर खोले हैं, जिसका लाभ आज लाखों लोग ले रहे हैं। रेलवे स्टेशनों का आधुनिकीकरण किया गया है, 6 हजार रेलवे स्टेशन वाईफाई है और 900 रेलवे स्टेशन पर सीसीटीवी का काम पूरा हो गया है। वंदे भारत ट्रेन पूरे भारत में सुपरहिट रही है और हर कोने से इन्हें चलाने की माँग आ रही है।

प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि रेलवे के बजट में भी रिकॉर्ड वृद्धि की जा रही है। वर्ष 2014 से पहले मध्यप्रदेश का रेलवे बजट औसतन 600 करोड़ रूपए हुआ करता था, जो अब बढ़ कर 13000 करोड़ हो गया है। मध्यप्रदेश सहित देश के 11 राज्यों में रेलवे ट्रेक का शत-प्रतिशत इलेक्ट्रिफिकेशन हो गया है। इलेक्ट्रिफिकेशन की रफ्तार वर्ष 2014 से पहले 600 किलोमीटर प्रति वर्ष थी, अब वह बढ़कर 6000 किलोमीटर प्रति वर्ष हो गई है।

प्रधानमंत्री  मोदी ने दी है प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश के सौभाग्य का फिर से उदय हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी फिर से हमारे प्रदेश पधारे हैं। जो कभी पिछली सरकारों में गंदे और बदबू मारते हुए रेलवे स्टेशन होते थे, उनको वर्ल्ड क्लास शानदार रेलवे स्टेशन में बदला गया है, यह मोदी विजन है। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार आए तो हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति स्टेशन किया गया, और आज यह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बना है। इस बार प्रधानमंत्री मोदी प्रदेश को वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं। इससे हम भोपाल से दिल्ली कम समय में पहुँच सकेंगे।

प्रधानमंत्री  मोदी ने दिया स्वदेशी का मंत्र

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछली सरकारों ने हमें विदेशी तंत्र दिया था। प्रधानमंत्री  मोदी ने देश को स्वेदशी का मंत्र दिया है। वंदे भारत रेल पूरी तरह से स्वदेशी है। भोपाल में लगे फौजी मेले में प्रदर्शित युद्ध पोत, टैंक और अन्य उपकरण भी स्वदेशी हैं। यह प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और मोदी विजन का चमत्कार है। उनके नेतृत्व में पूरे देश के साथ मध्यप्रदेश भी बदल रहा है। वंदे भारत ट्रेन ही नहीं शानदार हाई-वे, साढ़े चार लाख लम्बी सड़कें मध्यप्रदेश की धरती पर बनी हैं। सिंचाई क्षमताओं का विस्तार हुआ है, 98 लाख गरीबों को मकान, 82 लाख गैस कनेक्शन, 80 लाख किसानों को सम्मान निधि, एक करोड़ 15 लाख लोगों को राशन, 3 करोड़ से ज्यादा आयुष्मान कार्ड और 25 लाख लोगों का मुफ्त इलाज दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश के साथ मध्यप्रदेश भी बदल रहा है। मुख्यंमत्री चौहान ने कहा कि धीरे-धीरे नशे पर नियंत्रण भी मोदी विजन का ही एक मंत्र है। इस दिशा में आज 1 अप्रैल से मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों के साथ चलने वाले अहाते बंद कर दिये गये हैं।

रानी कमलापति स्टेशन आधुनिकीकरण

केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री  मोदी ने रेलवे में अभूतपूर्व परिवर्तन किए है। विशेष रूप से मध्यप्रदेश में रेलवे के क्षेत्र में प्रधानमंत्री मोदी के विजन के परिणाम स्वरूप बहुत विकास हुआ है। प्रधानमंत्री  मोदी ने देश भर में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाने का संकल्प लिया था। इस संकल्प की सिद्धि में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का महत्वपूर्ण स्थान है। इस स्टेशन के आधुनिकीकरण से जो अनुभव प्राप्त हुए उसके आधार पर प्रधानमंत्री  मोदी ने पूरे देश में 1200 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास स्टेशन बनाने का निर्णय लिया है। मध्यप्रदेश में छोटे-बड़े कुल 80 स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास बनाने का काम जारी है। जनता को अधिक से अधिक सुविधाएँ मिलें, यह डबल इंजन की सरकार का लक्ष्य है। केन्द्रीय रेल मंत्री  वैष्णव ने मध्यप्रदेश में रेलवे प्रोजेक्टस में सहयोग के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना।

मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ

वहीं इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा कि आज मध्यप्रदेश के सौभाग्य के सूर्य का फिर से उदय हुआ है। आज फिर से प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी पधारे हैं, मैं प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन करता हूं। जब प्रधानमंत्री जी पहली बार आए थे, तब हबीबगंज का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था और आज वह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बन गया है और इस बार प्रधानमंत्री जी वंदे भारत ट्रेन की सौगात दे रहे हैं।

निःशुल्क राशन दिया जा रहा है
सीएम शिवराज ने कहा कि ये प्रधानमंत्री का ही विजन हैए जिन्होंने पूरे देश को बदला है, मध्यप्रदेश को भी बदला है। ना केवल वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बल्कि शानदार हाईवे, 4 लाख किमी. सड़कें मप्र की धरती पर बनी हैं। प्रदेश में सिंचाई की क्षमताओं का विस्तार हुआ है। ये भी प्रधानमंत्री जी का विजन है। 58 लाख गरीबों को पक्के मकान, 82 लाख गैस कनेक्शन, 80 लाख किसानों को पीएम सम्मान निधि और 1 करोड़ 15 लाख गरीबों को निःशुल्क राशन दिया जा रहा है.

बंसल ग्रुप द्वारा तैयार वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन 

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति स्टेशन से  देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किए ,रानी कमलापति स्टेशन पर पीएम मोदी का यह  दूसरा दौरा था। इससे पहले पीएम मोदी ने वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन रानी कमलापति रेलवे का उद्घाटन 15 नवबंर 2021 को किया था। इसके बाद 1 अप्रैल 2023 को पीएम मोदी मध्यप्रदेश की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किए इस रेलवे स्टेशन को तैयार करने वाला   मध्यभारत के सबसे बड़े  बंसल ग्रुप ने तैयार किया है। बंसल ग्रुप देश के अलग अलग क्षेत्रों में अपनी भूमिका निभाता आ रहा है। आपको बता दें कि इस स्टेशन पर जैसे ही यात्री पहुंचते है तो वो इसकी तारीफ करते नहीं थकते। एयरपोर्ट जैसा दिखने वाला इस स्टेशन पर यात्री सेल्फी लेना नहीं भूलते। जब से यह स्टेशन तैयार हुआ है तब से सोशल मीडिया पर इस स्टेशन की खुबसूरती छाई रहती है।

pm modi speech today pm modi live pm modi in bhopal pm modi ka bhopal daura pm modi bhopal visit pm modi's visit to bhopal PM Modi Bhopal Vande Bharat Inauguration
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें