PM Modi Bhopal Road Show: लोकसभा चुनाव (Loksabha Chunav) के चलते पीएम मोदी (PM Modi) कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। यही कारण है कि इस महीने यानी अप्रैल में अभी तक चार बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आ चुके हैं। इसके बाद अगला दौरा 24 अप्रैल यानी बुधवार को भोपाल में होने जा रहा है। यहां पीएम मोदी का मेगा रोड शो होगा।
इसे लेकर भोपाल में 25 IPS और 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। जिसके बाद भोपाल को छावनी में तब्दील हो जाएगा।
आलोक शर्मा के समर्थन में करेंगे रोड शो
पीएम नरेंद्र मोदी कल एमपी MP के दौरे पर रहेंगे। राजधानी भोपाल में उनका मेगा रोड शो होगा। बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में पीएम मोदी का ये रोड शो होगा। जिसकी शुरुआत शाम करीब 7:30 बजे से होगी। 1200 मीटर के इस रोड शो में बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
इतने हजार पुलिस कर्मी रहेंगे तैनात
जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को भोपाल में पीएम मोदी के होने वाले मेगा रोड शो में 25 IPS और 2 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। आपको बता दें पीएम मोदी के दौरे के पहले सभी जगह तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके पहले सीएम मोहन यादव ने भी तैयारियों का जायजा लिया है।
20 दिन में पीएम मोदी का 5वीं बार एमपी दौरा
आपको बता दें इस महीने अप्रैल में ये पांचवा मौका है जब पीएम मोदी एमपी में आ रहे हैं। इसके पहले वे चार बार एमपी आ चुके हैं। हालांकि 25 अप्रैल को भी उनका मुरैना संभावित है।
अप्रैल में पीएम मोदी का एमपी दौरा
7 अप्रैल: जबलपुर में रोड शो किया
9 अप्रैल: बालाघाट में रैली की
14 अप्रैल: नर्मदापुरम के पिपरिया में रैली की
19 अप्रैल: दमोह में रैली की
24 अप्रैल: सागर, बैतूल और भोपाल
25 अप्रैल: मुरैना संभावित
24 अप्रैल को पीएम मोदी कब-कहां रहेंगे
सागर: दोपहर 12 बजे सागर में जनसभा
बैतूल: दोपहर करीब 3 बजे हरदा जिले के अबगांव में जनसभा
भोपाल: शाम 7:30 बजे भोपाल में रोड शो
पीएम मोदी के रोड शो को लेकर क्या हैं व्यवस्थाएं
01. MVM तिराहे की जगह एयरटेल तिराहे से रोड शो
2. एयरटेल तिराहे से नानके पेट्रोल पंप तक रोड शो
03. 1200 मीटर तक का होगा रोड शो
04. 25 IPS और 2 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
05. ड्रोन से निगरानी की जाएगी
06. मार्ग के दोनों ओर बेरिकेडिंग की जाएगी
रोड शो के रूट पर आज रिहर्सल
आपको बता दें पीएम मोदी का भोपाल दौरा 24 अप्रैल यानी बुधवार को है, लेकिन इसके पहले आज भी रोड शो वाले रूट्स पर रिहर्सल के लिए रास्ते कुछ देर के लिए बंद कर दिए जाएंगे। जिसमें शाम 6 से रात 8 बजे तक ट्रैफिक(Bhopal Route Divert) पूरा बंद रहेगा। इसमें पुराने एयरपोर्ट से मिंटो हॉल तक रास्ता बंद रहेगा। इसके बाद कारकेड के आने के 5 मिनट पहले रास्ता बंद रहेगा।
आसान नहीं होगी बीजेपी में एंट्री
अब कांग्रेसियों की एंट्री को लेकर बीजेपी अलर्ट हो गई हे। बीते दिनों छिंदवाड़ा मेयर के यू-टर्न के बाद बीजेपी एहतियात बरत रही है। जिसके बाद पार्टी में अब कांग्रेसियों को देख परख कर ही एंट्री मिलेगी।
बीते 20 दिन पहले ही अहाके बीजेपी में आए थे, लेकिन फिर वे पाला बदलकर कांग्रेस में शामिल हो गए। मोदी के दौरे के दौरान कई कांग्रेसियों के बीजेपी में आने की चर्चा हो रही है। हालांकि मोदी की मौजूदगी में एक बड़े नेता की ज्वाइनिंग पर भी सस्पेंस बना हुआ है।