PM Modi Bageshwar Dham Visit Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार (23 फरवरी) से मध्यप्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं। दौरे के पहले दिन पीएम मोदी छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे। यहां उन्होंने सबसे पहले बालाजी भगवान की पूजा की। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी उनके साथ थे।
पीएम ने बागेश्वर धाम में बनने वाले कैंसर संस्थान का शिलान्यास किया। मोदी ने सभा में आए लोगों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले 3 साल में देश के हर जिले में कैंसर डे केयर सेंटर खोले जाएंगे। इसके अलावा बनने वाले नए कैंसर संस्थान के लिए धीरेंद्र शास्त्री को बधाई दी। मोदी ने उन्हें अपना छोटा भाई बताया।
धर्म और संस्कृति पर पीएम मोदी का जोर
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि एक विशेष वर्ग के नेता धर्म का मजाक उड़ाते हैं और हमारे त्योहारों एवं परंपराओं का अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग, जो हिंदू आस्था के प्रति घृणा रखते हैं, सदियों से अलग-अलग रूपों में मौजूद रहे हैं और हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर लगातार हमले करते आए हैं।
इंडिया गठबंधन पर पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं।
महाकुंभ और सामाजिक एकता
PM मोदी ने कहा कि महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है। मैंने सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को सरकार का संकल्प बनाया। सबका इलाज, सबको आरोग्य विजन को पूरा करने के लिए हम अलग-अलग स्तर पर फोकस कर रहे हैं। 2014 के पहले गरीब जितना बीमारी से नहीं डरता था, उतना डर उसे बीमारी के इलाज के खर्च से लगता था।
कैंसर के खिलाफ लड़ाई में सरकार और समाज का सहयोग
प्रघानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘बागेश्वर धाम में कैंसर मरीजों के लिए इतना बड़ा अस्पताल खुलने जा रहा है, क्योंकि कैंसर अब हर जगह बड़ी परेशानी बन रहा है। इसलिए आज सरकार, समाज, संत सब कैंसर के खिलाफ लड़ाई में मिलकर प्रयास कर रहे हैं।’
उन्होंने कहा कि गांव में अगर किसी को कैंसर हो जाए तो उससे लड़ना कितना मुश्किल होता है। बहुत दिनों तक पता ही नहीं चलता कि कैंसर हुआ है। बुखार और दर्द की दवाई लोग लेते रहते हैं। लोग तांत्रिक के पास चले जाते हैं। जब गांठ दिखती है तब पता चलता है कि कैंसर हुआ है। पता चलते ही घर में मातम छा जाता है। सारे सपने चूर-चूर हो जाते हैं।
बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद
उन्होंने कहा कि गुलामी की मानसिकता में डूबे लोग हमारी आस्था, विश्वास, मंदिरों, धर्म, संस्कृति और सिद्धांतों पर हमला करते हैं। ये लोग हमारे त्योहारों और रीति-रिवाजों का दुरुपयोग करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारे समाज को बांटना और इसकी एकता को तोड़ना ही उनका एकमात्र एजेंडा है। ऐसे समय में धीरेंद्र शास्त्री देश में एकता के मंत्र से लोगों को अवगत करा रहे हैं। अब बागेश्वर धाम में भजन, भोजन और स्वस्थ जीवन का आशीर्वाद मिलेगा।
पीएम मोदी ने बागेश्वर धाम कैंसर अस्पताल की आधारशिला रखी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छतरपुर में बागेश्वर धाम कैंसर चिकित्सा एवं विज्ञान अनुसंधान संस्थान की आधारशिला रखी। 200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाले इस कैंसर अस्पताल में वंचित कैंसर रोगियों को मुफ्त उपचार मिलेगा, अत्याधुनिक मशीनें लगेंगी और विशेषज्ञ डॉक्टर भी होंगे।
पीएम विकास कार्य के लिए आशीर्वाद देने आए- सीएम यादव
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास कार्य के लिए हमें आशीर्वाद देने आए हैं, लेकिन विकास में मंदिरों का योगदान होना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘मंदिरों की अलग दिशा होनी चाहिए, यहां कैंसर रिसर्च सेंटर की स्थापना के साथ दृष्टि देने का काम पीएम मोदी कर रहे हैं। महाराज जी और आगे बढ़े गए हैं, मेडिकल कॉलेज का संकल्प ले रहे हैं।’
जब बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की बात पर मुस्कुराने लगे पीएम मोदी
धीरेंद्र शास्त्री बोले- जब पीएम मोदी हमारी माताजी से मिल रहे थे तो उन्होंने उनसे कहा कि माताजी हम आपकी पर्ची खोल रहे। उन्होंने माताजी से कहा कि आपके मन में धीरेंद्र शास्त्री के के विवाह की बातें चल रही है कि इनका विवाह हो जाए।
पीएम मोदी जी हमारी बारात में आप भले ही न आएं लेकिन, अस्पताल जब बन जाए तब जरूर आएं। हम प्रधानमंत्री जी की माताजी के नाम से इस अस्पताल में एक वार्ड जरूर बनाएंगे।
नरेंद्र मोदी जैसा प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल- धीरेंद्र शास्त्री
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद हमारे प्रधानमंत्री एक छोटे से गांव गढ़ा आए हैं। ऐसे प्रधानमंत्री मिलना मुश्किल है। हमारे पीएम गाय, गंगा और गरीबों की बात करते हैं। उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी ने सनातनियों की 500 साल की लड़ाई को जीता। लोग कहते थे, परिंदा पर नहीं मारेगा, उन्होंने रामलला को भव्यता के साथ बैठा दिया।’
पीएम नरेंद्र मोदी ने की जगतगुरू रामभद्राचार्य से मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए बालाजी के दर्शन
पीएम नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम स्थित बालाजी मंदिर में पूजा-अर्चना कर देशवासियों के सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की। नीचे देखें फोटोज-
पीएम नरेंद्र मोदी बागेश्वर धाम पहुंचे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हेलिकॉप्टर से छतरपुर के बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री मोहन यादव, सांसद वीडी शर्मा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने हैलिपेड पर उनकी अगवानी की।
रामभद्राचार्य जी महाराज मंच पर पहुंचे
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु रामभद्रचार्य जी महाराज बागेश्वर धाम पहुंच गए हैं। वे मंच पर मौजूद हैं।
दो महीने में दूसरी बार पीएम मोदी का बुंदेलखंड आगमन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो महीने के अंदर बुंदेलखंड में दूसरी बार आगमन हो रहा है। इसके पहले वे 25 दिसंबर 2024 को केन-बेतवा लिंक परियोजना की भूमिपूजन करने आए थे।
बागेश्वर धाम सरकार ने किया ट्वीट
बागेश्वर धाम सरकार ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर लिखा कि इंतजार की घड़िया समाप्त होने वाली है। कुछ ही पलों में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पधार रहे हैं। अस्पताल में मंदिर सभी ने बनवाया होगा। मंदिर में अस्पताल बागेश्वर धाम सरकार बनवा रहे हैं।
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी पूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मध्यप्रदेश आगमन की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैं उनकी अगवानी के लिए छतरपुर जा रहा हूं। सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री मोदी राजभवन में रुकेंगे। पीएम के नेतृत्व में राज्य विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
पीएम मोदी की सुरक्षा के लिए बागेश्वर धाम में 2,500 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। मंदिर को विशेष रूप से सजाया भी गया है।
200 करोड़ की लागत से बनेगा कैंसर अस्पताल
छतरपुर में बनने वाले इस कैंसर अस्पताल का नाम ‘बालाजी सरकार कैंसर इंस्टीट्यूट’ रखा जाएगा। यह 100 बेड का मल्टीस्पेशलिटी कैंसर अस्पताल होगा, जो करीब 25 एकड़ जमीन पर बनेगा। अस्पताल में ब्लॉक, फार्मेसी ब्लॉक, फूड कोर्ट, श्री बालाजी देवस्थान, यज्ञशाला, सोलर पार्किंग और धर्मशाला जैसी सुविधाएं होंगी। धर्मशाला में मरीजों के परिजन ठहर सकेंगे। इस अस्पताल में गरीब मरीजों का कैंसर इलाज निशुल्क किया जाएगा।
प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा छतरपुर के लिए ऐतिहासिक है, क्योंकि यह पहली बार है जब कोई प्रधानमंत्री बागेश्वर धाम पहुंचे हैं। इस दौरे से क्षेत्र के विकास और स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
GIS मीट का करेंगे शुभारंभ
भोपाल में 24-25 फरवरी को होने वाली ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2025 का शुभारभ करने पीएम नरेंद्र मोदी रविवार को राजधानी पहुंच जाएंगे। रविवार शाम को प्रदेश के सांसदों, विधायकों और पार्टी पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनप्रतिनिधियों से चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होगी। समिट का शुभारंभ 24 फरवरी को पीएम इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में करेंगे। GIS का समापन समारोह 25 फरवरी को होगा।