Latest Updates: 5 जुलाई शनिवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अर्जेंटीना दौरा
पीएम मोदी 5 जुलाई को अर्जेंटीना के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी रक्षा, कृषि, खनन, तेल और गैस जैसे क्षेत्रों में पार्टनरशिप को और मजबूत करने पर जोर देंगे। पीएम का ये दौरा भारत और अर्जेंटीना के बीच आर्थिक और रणनीतिक रिश्तों को नई मजबूती देगा।
ग्वालियर में समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को ग्वालियर में समरसता सम्मेलन में शामिल होंगे। ये आयोजन सामाजिक समरसता, समानता और न्याय के उद्देश्य से किया जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव जौरासी गांव में बनने वाले डॉ. अंबेडकर धाम का भूमिपूजन करेंगे। ये धाम बाबा साहब के विचारों का जीवंत प्रतीक स्थल बनेगा।
अंतरराष्ट्रीय सहकारी दिवस पर भोपाल में सहकारी युवा संवाद
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर सहकारी युवा संवाद 5 जुलाई को सुबह 10 बजे से समन्वय भवन में आयोजित किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव युवाओं से सहकारी युवा संवाद करेंगे। कार्यक्रम को सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग भी संबोधित करेंगे।
भारत-इंग्लैंड दूसरे टेस्ट का चौथा दिन
5 जुलाई को भारत-इंग्लैंड के बीच एजबस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल होगा। भारत दूसरी पारी में बैटिंग करेगा। उसके पास 244 रनों की बढ़त है। दूसरी पारी में भारत ने 64 रन बनाकर 1 विकेट गंवाया है। केएल राहुल 28 और करुण नायर 7 रन बनाकर नाबाद हैं। भारतीय समय के अनुसार चौथे दिन का खेल दोपहर 3:30 बजे शुरू होगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
भोपाल में आज शनिवार को 25 से ज्यादा जगहों पर होगी बत्ती गुल, इन इलाकों में आपका घर तो नहीं, देखें लिस्ट
Bhopal Power Cut 5 July: भोपाल में 5 जुलाई शनिवार को 25 से ज्यादा इलाकों में बिजली गुल रहेगी। कुछ इलाकों में 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। बिजली कंपनी के मेंटेनेंस की वजह से पावर सप्लाई प्रभावित होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…