PM Modi Anupama Style: दिवाली पर अक्सर भारतीय चीजों को खरीदने पर सरकार जोर देती है जहां पर हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ‘अनुपमा‘ का वीडियो शेयर किया है। जहां पर अनुपमा के स्टाइल में पीएम मोदी जनता से अपील कर रहे है।
पीएम मोदी ने किया ये वीडियो शेयर
आपको बताते चलें, वोकल फोर लोकल मूवमेंट’ (Vocal For Local Movement) को बढ़ावा देते हुए अनुपमा की एक्ट्रेस अनुपमा उर्फ रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ऑन-स्क्रीन पति अनुज कपाड़िया (गौरव खन्ना) के साथ दिवाली की तैयारी वाला वीडियो बनाया था जिसे पीएम मोदी ने ट्वीटर पर शेयर किया है।
The #VocalForLocal movement is getting great momentum across the country. pic.twitter.com/9lcoGbAvoi
— Narendra Modi (@narendramodi) November 6, 2023
यहां पर वीडियो में अनुपमा और अनुज के साथ उनकी पूरी फैमिली को दिवाली की तैयारी करने के लिए लोकल चीजों का इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए दोनों लोकल चीजों को बढ़ावा देते हुए नजर आ रहे हैं।
वीडियो में डिंपल और छोटी अनु भी दिख रहे हैं। अनुपमा और अनुज ने वोकल फॉर लोकल को प्रमोट करने के साथ-साथ डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा दिया।
पीएम मोदी ने कहा- आत्मनिर्भर भारत
यहां पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “देशभर में वोकल फॉर लोकल आंदोलन को तेजी से गति मिल रही है।” साथ ही पीएम मोदी ने क्लिप में कहा, “साथियों हमारे त्योहारों में हमारी प्राथमिकता वोकल फॉर लोकल हो और हम मिलकर उस सपने को पूरा करें। हमारा सपना है- आत्मनिर्भर भारत।”
सेल्फी लेकर नमो ऐप पर करें शेयर
यहां पर पीएम मोदी ने डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देते हुए कहा- कहा है कि लोकल सामान के साथ लोकल शॉप मालिकों के साथ सेल्फी लेकर इसे नमो ऐप पर प्रधानमंत्री के साथ शेयर करें ताकि दूसरों को भी इससे प्रेरणा मिले।
ये भी पढ़ें
Angelo Mathews: मैथ्यूज ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘मैं आज से पहले शाकिब का काफी सम्मान करता था’
MP News Update: बीजेपी नेता समेत 4 लोगों को कोर्ट ने सुनाई सजा, इधर भिंड में 300 लोगों पर केस दर्ज
AUS vs AFG: ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान मैच में कैसी रहेगी पिच, टीम और रणनीति, जानें इस रिपोर्ट में
PM Narendra Modi, Anupama, Vocal For Local, Diwali, Namo App