Advertisment

Vibrant Gujarat Summit: PM मोदी और UAE के राष्ट्रपति का अहमदाबाद में रोड शो, खास है दो दिन का Vibrant Gujarat समिट

Vibrant Gujarat Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं.

author-image
Kalpana Madhu
Vibrant Gujarat Summit: PM मोदी और UAE के राष्ट्रपति का अहमदाबाद में रोड शो, खास है दो दिन का Vibrant Gujarat समिट

Vibrant Gujarat Summit:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) दो दिन के दौरे पर गुजरात के अहमदाबाद पहुंचे हैं. जहां PM मोदी वाइब्रेंट गुजरात समिट (Vibrant Gujarat Summit 2024) और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया.

Advertisment

https://twitter.com/narendramodi/status/1744413038940475702?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1744413038940475702%7Ctwgr%5Ead2e3cacea33a759b7aa7fd7b8d54b01be77062f%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.thelallantop.com%2Fnews%2Fpost%2Fpm-narendra-modi-vibrant-gujrat-summit-2024-mohamed-bin-zayed

वाइब्रेंट गुजरात समिट का आयोजन 10 से 12 जनवरी तक गुजरात के गांधीनगर में होगा. प्रधानमंत्री मोदी 8 जनवरी की रात अहमदाबाद पहुंचे. जहां गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

दिसंबर में दुबई में COP28 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी की यात्रा के बाद वाइब्रेंट गुजरात समिट में भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच संबंध मजबूत होने की भी उम्मीद है, क्योंकि यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान 9 जनवरी को ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’ में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने ने के लिए आ रहे हैं.

Advertisment

माना जा रहा है कि इस बार के वाइब्रेंट गुजरात समिट में पहले साइन हुए सभी एमओयू (मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्टैंडिंग) का रिकॉर्ड टूटने वाला है. इतना ही नहीं, दुनियाभर के दिग्गज इस समिट में शामिल होंगे.

संबंधित खबर :

COP28 Summit 2023: मोदी ने इजरायली राष्ट्रपति से की मुलाकात, फलस्तीन मुद्दे पर जल्द समाधान की बात कही

क्या है ‘वाइब्रेंट गुजरात समिट’?

दरअसल, वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट का 10वां संस्करण 10 से 12 जनवरी 2024 तक गांधीनगर, गुजरात में आयोजित किया जा रहा है. इसकी थीम ‘गेटवे टू द फ्यूचर’ है. यह संस्करण ‘वाइब्रेंट गुजरात के 20 वर्षों को सफलता के शिखर के रूप में’ मनाएगा.

Advertisment

इस वर्ष के शिखर सम्मेलन के लिए 34 भागीदार देश और 16 भागीदार संगठन हैं. वाइब्रेंट गुजरात को वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट के रूप में भी जाना जाता है और यह एक द्विवार्षिक निवेशकों का वैश्विक व्यापार कार्यक्रम है, जो गुजरात में आयोजित किया जाता है.

इस आयोजन का उद्देश्य व्यापारिक नेताओं, निवेशकों, विचारकों, नीति और राय निर्माताओं को एक साथ लाना है. बीते कुछ समय से यह गुजरात के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक मंचों में से एक बन गया है.

संबंधित खबर :

Gujarat Global Summit: PM मोदी के गुजरात दौरे का दूसरा दिन, बडोली में 5000 करोड़ से ज्यादा की परियोजनाओं की देंगे सौगात

Advertisment

क्या है इस बार का एजेंडा?

वाइब्रेंट गुजरात समिट में फ्यूचर टेक्नोलाॅजी से संबंधित उद्योगों को विषेश महत्व दिया जाएगा. इसमें सेमिकंडक्टर, ग्रीन हाइड्रोजन, ई-मोबिलिटी और स्पेस टेक्नोलाॅजी के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनियों को प्रोत्साहन मिलेगा.

आगामी समिट से पहले लगभग 1,00,000 रजिस्ट्रेशन प्राप्त हो चुके हैं. 2019 में यह आंकड़ा 48,000 रजिस्ट्रेशन का था. वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट की परिकल्पना 2003 में तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में की गई थी.

ये भी पढ़ें:

पहली बार UNESCO की विश्व धरोहर समिति की मेजबानी करेगा भारत, इस साल 21 से 31 जुलाई तक दिल्ली में होगी बैठक

Aaj Ka Shubh Kaal – 09 Jan 2024 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की त्रयोदशी तिथि (मंगलवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

09 Jan 2024 Rashifal: आज सिंह राशि वाले कोई नया व्यवसाय शुरु न करें, जानें क्या कहती है आपकी राशि

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर मौसम में बदलाव, सर्द हवाओं से रहेगी रात में ठंड, दिन में तापमान रहेगा समान्य

Ram Mandir Pran Pratishtha: शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती बोले- प्राण प्रतिष्ठा का काम संतो का है नेता क्या करेंगे?

PM Modi hindi news road show vibrant gujarat summit Business Summit UAE President
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें