जबलपुर। आज पीएम मोदी मप्र दौरे पर आ रहे हैं। आज रानी दुर्गावति की 500वीं जयंती है। इस मौके पर मप्र के जबलपुर जिले में पीएम मोदी दुर्गावति स्मारक का शिलान्यास करेंगे। यह स्मारक 100 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। वहीं इस दौरार पीएम मोदी प्रदेश को 12 हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके बाद वह विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
महाकौशल क्षेत्र को साधने की कोशिश
इस दौराज सीएम समेत राज्य के दिग्गज नेता इस कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। बता दें कि पीएम मोदी का यह एमपी में आठवां दौरा है। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बीजेपी की महाकौशल क्षेत्र को साधने की कोशिश रहेगी। पीएम मोदी दुर्गावित स्मारक के अलावा उनके वंशज राजा शंकर शाह और कुमार रघुनाथ शाह म्यूजियम का भी लोकार्पण करेंगे।
दोनों ही पार्टियों की नजर आदिवासी वोटरों पर
इस दौरान दोनों ही पार्टियों की नजर प्रदेश के 22 प्रतिशत आदिवासी वोटरों पर है। मप्र में आदिवासी वोटरों की बड़ी ताकत है। प्रदेश में 47 सीटें आदिवासियों के लिए आरक्षित है। वहीं प्रदेश की 80 सीटों को आदिवासी सीधे तौर पर प्रभावित करते हैं।
बीजेपी ने चलाया एमपी मिशन एसटी
2018 में बीजेपी को आदिवासियों का साथ न मिलने से नुकसान उठाना पड़ा था। बता दें कि साल 2003 में कांग्रेस पार्टी का आदिवासी समुदाय परंपरागत वोट था। इसके बाद बीजेपी ने एमपी मिशन एसटी चलाया। प्रदेश की भाजपा सरकार ने जनजाति के गौरव को लेकर कई तरह के कामों को किया है।
PM मोदी का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
दोपहर 1:10 बजे जयपुर से जबलपुर के लिए भरेंगे उड़ान
दोपहर 2:50 बजे डूमना एअरपोर्ट पर होगा आगमन
दोपहर 3:10 बजे सभा स्थल के लिए बाय रोड होंगे रवाना
दोपहर 3:20 बजे पीएम मोदी पहुचेंगे सभा स्थल
गैरिसन ग्राउंड में पीएम मोदी विशाल जनसभा को करेंगे सम्बोधित
रानी दुर्गावती के स्मारक का करेंगे भूमिपूजन
100 करोड़ की लागत से बनेगा रानी दुर्गावती का स्मारक
शाम 5:10 बजे पीएम मोदी दिल्ली होंगे रवाना
7 महीने में PM के 8 MP दौरे
1 अप्रैल – भोपाल में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
24 अप्रैल- रीवा में पंचायती राज सम्मेलन
27 जून – भोपाल वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी
1 जुलाई – शहडोल में आयुष्मान योजना पर काम
12 अगस्त – सागर में संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन
14 सितंबर – बीना में कैमीकल और रिफायनरी का विस्तार
25 सितंबर – भोपाल में कार्यकर्ता सम्मेलन
2 अक्टूबर – ग्वालियर पीएम आवास का गृहप्रवेश
5 अक्टूबर – जबलपुर में कार्यक्रम होगा
प्रियंका गांधी का मप्र दौरा आज
वहीं आज पीएम मोदी के अलावा राज्य के धार जिले में प्रियंका गांधी का भी दौरा है। आज प्रियंगा गांधी 11:30 बजे धार जिले के मोहनखेड़ा पहुंचेंगी। वे यहां पहले जैन तीर्थस्थल का दर्शन कर ट्रस्ट के प्रतिनिधियों द्वारा आयोजित समारोह में शामिल होंगी। इसके बाद आदिवासी जननायक टंट्या मामा की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में भाग लेकर जनसभा को संबोधित करेंगी।
प्रियंका का मिशन एमपी
12 जून को जबलपुर
21 जुलाई को ग्वालियर
5 अक्टूबर को धार
प्रियंका का मिनट टू मिनट कार्यक्रम
सुबह 9:15 बजे दिल्ली से इंदौर रवाना होंगी प्रियंका गांधी
10:45 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
11 बजे इंदौर से हेलीकॉप्टर से धार के मोहनखेड़ा होंगी रवाना
11:30 बजे मोहनखेड़ा पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
11:40 बजे मोहनखेड़ा तीर्थ के दर्शन करेंगी
दोपहर 12:10 बजे टांटिया मामा की मूर्ति का करेंगी अनावरण
12:20 बजे सभा स्थल पहुंचेंगी प्रियंका गांधी
1:45 बजे मोहनखेड़ा से इंदौर के लिए होंगी रवाना
दोपहर 2:15 पर पहुंचेंगे इंदौर प्रियंका गांधी
दोपहर 2:25 पर दिल्ली के लिए होंगी रवाना
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: गुलाबी ठंड की दस्तक, भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 डिग्री कम
Cloud Brust: आखिर क्यों फटते हैं बादल, जाने इसके पीछे की वजह
Aaj Ka Panchang: गुरुवार को रहेगा वरियान योग, ये है शुभ काम करने का शुभ मुहूर्त
मप्र न्यूज, पीएम मोदी जबलपुर विजिट, प्रियंका गांधी मप्र दौरा, मप्र चुनाव 2023, दुर्गावति की 500वीं जयंती, MP News, PM Modi Jabalpur visit, Priyanka Gandhi MP tour, MP elections 2023, 500th birth anniversary of Durgavati