Advertisment

MP Election 2023: 4 नवबंर को पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे मप्र, आज सीएम शिवराज करेंगे 6 जिलों का दौरा

प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में अब कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं का मप्र में आने का

author-image
Agnesh Parashar
MP Election 2023: 4 नवबंर को पीएम मोदी और मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे मप्र, आज सीएम शिवराज करेंगे 6 जिलों का दौरा

भोपाल। MP Election 2023: प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। ऐसे में अब कुछ ही दिन बचे हैं चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं का मप्र में आने का क्रम जारी है। इसी सिलसिले अब प्रदेश के दौरे पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जन खड़गे आ रहे हैं।

Advertisment

खड़गे 4 नवबंर को प्रदेश के डिंडोरी जिले में आने वाले शहपुरा में एख आमसभा को संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मध्यप्रदेश दौरा

भोपाल। बीजेपी ने चुनावी प्रचार अभियान अब तेज कर दिया है। राज्य समेत केंद्र के भी नेता मंत्री प्रदेश में डटे हुए हैं। पीएम मोदी भी मप्र में चुनावी अभियान में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने 4 नवबंर को रतलाम आ रहे हैं। इस दौराव वह जनसभा को संबोधित करेंगे। रतलाम विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मोदी प्रचार करेंगे।

सीएम शिवराज के ताबड़तोड़ दौरे

भोपाल। सीएम शिवराज भी आज प्रदेश के विभिन्न जिलों के दौरे पर रहने वाले हैं। आज सीएम शिवराज 6 जिलों जिनमें सागर, टीकमगढ़, निवाड़ी, छतरपुर जाएंगे सीएम पन्ना और सतना जाएंगे। सुबह 11 बजे सागर के देवरी में जनसभा करेंगे। दोपहर 12.25 बजे टीकमगढ में करेंगे रोड शो करेंगे। बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा करेंगे।

Advertisment

पृथ्वीपुर भी जाएंगे सीएम शिवराज

इसके बाद वे दोपहर 1.35 बजे पृथ्वीपुर सीएम शिवराज जाएंगे। मोहनगढ़ में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 2.50 बजे महाराजपुर सीएम जाएंगे। पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में नौगांव में जनसभा करेंगे।  शाम 4 बजे गुन्नौर के देवेन्द्रनगर में जनसभा करेंगे। शाम 5 बजे सतना के रैगांव में जनसभा करेंगे। शाम 6.30 बजे सतना में करेंगे रोड शो करेंगे।

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के मैराथन दौरे

भोपाल। आज केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पेटल आज मैराथन दौरे करने वाले हैं। आज पटेल अशोकनगर, दतिया और विदिशा तीन जिलों में जनसंपर्क सहित चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

दोपहर 12 बजे चंदेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मूंगावली के ग्राम सहराई में सभा करेंगे। दोपहर 3 बजे दतिया के ग्राम बसई में सभा करेंगे। शाम 4.30 बजे विदिशा के बागरोद गांव में जनसभा करेंगे।

Advertisment

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का दौरा

मैहर। वहीं आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी चुनावी अभियान के तहत आज मैहर जिले के दौरे पर रहेंगे। इसमें वे जयसिंहनगर और गैरतगंज भी जाएंगे। साथ ही वे बदनावर और सांवेर में भी सभा को संबोधित करेंगे। तय कार्यक्रम के मुताबिक, सुबह 10 बजे मैहर में माता शारदा के दर्शन करेंगे।

मैहर में रोड शो करेंगे सिंधिया

सुबह 10.30 बजे मैहर रोड शो सिंधिया करेंगे। दोपहर 1 बजे जयसिंह नगर में आमसभा करेंगे। दोपहर 2.55 बजे गैरतगंज में करेंगे आमसभा करेंगे। शाम 5.30 बजे बदनावर के बिडवाल में आमसभा करेंगे। रात 8.20 बजे सांवेर के कंपेल में सभा को संबोधित करेंगे।

पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का दौरा

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद आज मप्र के छिंदवाड़ा, जबलपुर और भोपाल जिलों में प्रचार करेंगे। तीनों जिलों में वे आमसभाओं को संबोधित करेंगे। सुबह 10 बजे छिंदवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

Advertisment

दोपहर 1 बजे जबलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। शाम 4 बजे जबलपुर में बार एसोसिएशन की बैठक में रविशंकर प्रसाद शामिल होंगे। शाम 7.30 बजे रविशंकर भोपाल के गोविंदपुरा जाएंगे। यहां पर वे जनसंपर्क और बैठक करेंगे।

आज तीन जिलों के दौरे पर कैलाश विजयवर्गीय

भोपाल। आज कैलाश विजयवर्गीय तीन जिलों के दौरे पर रहेंगे। विजयवर्गीयॉ शाजापुर, नीमच और धार जाएंगे। सुबह 9.30 बजे विजयवर्गीय शाजापुर के कालापीपल जाएंगे। यहां वे विधानसभा में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।

साथ ही वे सुबह 11.10 बजे नीमच की मनासा में सभा करेंगे।इसके अलावा विजयवर्गीय दोपहर 1 बजे धार में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करेंगे।

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दौरा

शाजापुर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मप्र के तीन जिलों में चुनावी सभाएं करेंगे। शाजापुर, रतलाम और मंदसौर तोमर जाएंगे। तोमर सुबह 10.35 बजे शाजापुर के कालापीपल जाएंगे।  इसके बाद वे ग्राम कुमेर में कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे। तोमर सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे।

इसके बाद वे दोपहर 12.15 बजे शाजापुर के ग्राम लड़ावड में जनसभा करेंगे। दोपहर 2 बजे आलोट के ग्राम बरौदा में जनसभा करेंगे। दोपहर 3.30 बजे मंदसौर के ग्राम दलौदा में सभा करेंगे। नवमतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

ये भी पढ़ें:

Aaj ka Panchang: आज दोपहर इतने बजे से लगेगा राहुकाल, ये रहेगा शुभ मुहूर्त

Farrey Trailer Out: सलमान खान की भांजी अलिजेह की फिल्म का ट्रेलर आउट, जानिए कैसी है फिल्म की कहानी

Air Quality Index: दुनिया में सबसे प्रदूषितों की सूची में टॉप पर पहुंचा लाहौर शहर, ‘स्मॉग आपातकाल’ लागू

Viral Dog Video: डॉग ने फिर दिखाई वफ़ादारी, मालिक की बचाई जान, वीडियो तेजी से वायरल

India-Singapore Defense Policy: दिल्ली में 15वीं भारत-सिंगापुर रक्षा नीति वार्ता का आयोजन, साइबर सुरक्षा जैसे उभरते क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति

अध्यक्ष मल्लिकार्जुन मप्र दौरा, पीएम मोदी मप्र दौरा, मप्र चुनाव 2023, सीएम शिवराज चुनावी प्रचार,रविशंकर प्रसाद मप्र दौरा, President Mallikarjun MP tour, PM Modi MP tour, MP Election 2023, CM Shivraj election campaign, Ravi Shankar Prasad MP tour

MP election 2023 PM Modi MP Tour CM Shivraj election campaign President Mallikarjun MP tour Ravi Shankar Prasad MP tour
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें