Latest Updates 31 August: 31 अगस्त, रविवार को देश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स…
पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की 31 अगस्त को मुलाकात होगी। दोनों नेताओं की ये मुलाकात (SCO Summit) शिखर सम्मेलन के दौरान ही अलग से होगी। SCO शिखर सम्मेलन चीन के तियानजिन शहर में आयोजित हो रहा है।
सीएम मोहन यादव का ग्वालियर दौरा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ग्वालियर के दौरे पर रहेंगे। सीएम मोहन जीवाजी यूनिवर्सिटी में अग्रवाल महासभा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे थाटीपुर दशहरा मैदान में भगवान गणेश की पूजा करेंगे।
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बैठक
छत्तीसगढ़ में बीजेपी की संगठन विस्तार पर समीक्षा बैठक होगी। इस बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन शामिल होंगे।
CG में दीदी के गोठ
छत्तीसगढ़ में महिलाओं की सफलता की कहानियों को नए मंच पर पहुंचाने के लिए राज्य सरकार ने एक पहल की है। ‘दीदी के गोठ’ नाम से नया रेडियो कार्यक्रम 31 अगस्त 2025 से शुरू होगा। सीएम विष्णुदेव साय पहला प्रोग्राम करेंगे।
UP में राज्य स्तरीय विमुक्त जाति दिवस
यूपी सरकार 31 अगस्त को लखनऊ के गोमतीनगर के भागीदारी भवन में विमुक्त जाति दिवस का भव्य आयोजन करेगी। इस आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि होंगे। समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर से विमुक्त जाति समुदाय के लोग हिस्सा लेंगे।