Advertisment

PM Modi Warning BJP Leaders Controversy: ऑपरेशन सिंदूर पर बयानबाजी से नाराज PM मोदी, बीजेपी नेताओं को दी सख्त नसीहत

PM Modi Advise To BJP Leaders: ऑपरेशन सिंदूर पर बीजेपी नेताओं के विवादित बयानों के बाद पीएम मोदी ने नेताओं को संयम रखने की सख्त हिदायत दी है। कांग्रेस ने माफी और कार्रवाई की मांग करते हुए प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं।

author-image
Shashank Kumar
PM Modi Advise To BJP Leaders

PM Modi Advise To BJP Leaders

PM Modi Advise To BJP Leaders: हाल ही में "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर बीजेपी नेताओं की ओर से दिए गए बयानों पर विवाद गहराता जा रहा है। इन बयानों ने जहां भारतीय जनता पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचाया है, वहीं विपक्ष को सरकार पर हमला करने का मौका भी दे दिया है। अब इस पूरे मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद सख्त रुख अपनाया है और पार्टी नेताओं को संयम बरतने की नसीहत दी है।

Advertisment

PM मोदी ने बीजेपी नेताओं को दी नसीहत

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi Advise To BJP Leaders) ने एनडीए सीएम कॉन्क्लेव में स्पष्ट शब्दों में कहा कि पार्टी नेता सार्वजनिक मंचों पर गैर जरूरी बयानबाजी से बचें। उन्होंने निर्देश दिए कि कोई भी नेता बिना सोचे-समझे किसी संवेदनशील मुद्दे पर बयान न दे, क्योंकि इससे न सिर्फ पार्टी की छवि धूमिल होती है बल्कि शहीदों और उनके परिवारों का भी अपमान होता है।

BJP नेताओं ने दी थी विवादास्पद टिप्पणियां

दरअसल, हाल हीं में कई नेताओं ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विवादास्पद टिप्पणियां की थीं। इन बयानों के बाद कांग्रेस ने पीएम मोदी से माफी मांगने और जिम्मेदार नेताओं पर कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेता शहीदों और उनकी विधवाओं का अपमान कर रहे हैं, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी अब तक चुप हैं। खरगे ने यहां तक कह डाला कि “आपकी रगों में अगर सिंदूर है, तो इन नेताओं को तुरंत बर्खास्त कीजिए।”

ये भी पढ़ें:   Tej Pratap Yadav: लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, लालू यादव ने खुद ट्वीट कर दी जानकारी

Advertisment

जयराम रमेश ने भी साधा निशाना

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा कि भाजपा सत्ता के नशे में इतनी चूर हो चुकी है कि सुरक्षा चूक के लिए सिस्टम को जिम्मेदार ठहराने के बजाय शहीदों पर ही सवाल उठा रही है। उन्होंने पूछा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी की चुप्पी इन बयानों की मौन स्वीकृति नहीं है?

हालांकि पीएम मोदी (PM Modi Advise To BJP Leaders) का ताजा बयान यह साफ करता है कि पार्टी अब ऐसे गैर जिम्मेदार बयानों पर नियंत्रण चाहती है। लेकिन विपक्ष की मांग है कि सिर्फ नसीहत नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई होनी चाहिए। अब देखना होगा कि बीजेपी इन विवादित नेताओं पर क्या फैसला लेती है, या मामला सिर्फ नसीहतों तक सीमित रह जाएगा।

ये भी पढ़ें:  कौन है Anushka Yadav, जिसके कारण पार्टी और परिवार दोनों से गए Tej Pratap Yadav?

Advertisment
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
PM MODI STATEMENT Operation Sindoor controversy BJP leader controversial comment Congress apologize Ramchandra Jangra statement Vijay Shah Army comment Jagdish Devda viral statement advice of BJP leaders PM Modi instructions
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें