नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी PM Modi address to the nation, Agricultural Laws आज राष्ट्र के नाम संबोधन में एक बड़ा ऐलान करते हुए PM Modi address to the nation तीनों विवादित कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अचानक लिए गए इस फैसले से हर कोई हैरान है। प्रधानमंत्री ने संबोधन में सबसे पहले कहा कि आज देव दीपावली का पावन पर्व है और गुरू नानक देव जी का भी पवित्र प्रकाश पर्व है। उन्होंने सबसे पहले सभी को पर्व की बधाई दी। इसके बाद उन्होेंने कहा कि अपने 5 दशक के सार्वजनिक जीवन में किसानों की परेशानियों और चुनौतियों को बहुत करीब से देखा और महसूस किया है। जब देश ने मुझे 2014 में प्रधानमंत्री के रूप में सेवा का अवसर दिया तो हमने कृषि विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी।
#WATCH आज मैं आपको और पूरे देश को बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि क़ानूनों को रद्द करने का फ़ैसला किया है। मैं सभी आंदोलन किसान साथियों से आग्रह कर रहा हूं कि अब आप अपने-अपने घर और खेतों की तरफ़ लौटें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/okHA27Btc8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 19, 2021