/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-8-PM-address-to-the-nation-today-12-may.webp)
हाइलाइट्स
आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव
पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन
PM Modi 8 PM: भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। इसी बीच आज रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी भारत-पाक के मौजूदा हालातों पर बात कर सकते हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी
भारत और पाकिस्तान के बीच शनिवार 10 मई को सीजफायर हुआ था। 3 दिन से तीनों सेनाओं के DGMO प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। आज रात 8 बजे पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर बात कर सकते हैं।
पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ दिया था सीजफायर
पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर होने के बाद 3 घंटे में ही इसे तोड़ दिया था। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए थे। भारत के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन अटैक नाकाम कर दिए थे।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने किया था दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार शाम को दावा किया था कि अमेरिका की मध्यस्थता के बाद दोनों देश (भारत-पाकिस्तान) सीजफायर के लिए राजी हो गए हैं। इसके बाद भारत और पाकिस्तान ने भी सीजफायर की पुष्टि की थी।
पाकिस्तान के पीएम ने ये कहा था
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने 10 मई को रात 11.30 बजे पाकिस्तान की जनता को संबोधित किया था। इसमें उन्होंने भारत के खिलाफ पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन 'बनयान-उन-मर्सूस' की सफलता का दावा किया था। पाकिस्तान में इसके बाद से ही 'यौम-ए-तशक्कुर' मनाया जा रहा है। यौम-ए-तशक्कुर एक उर्दू शब्द है, जिसका अर्थ होता शुक्रिया का दिन।
सीजफायर के बीच J&K, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, सेना ने मार गिराए, स्कूल-कॉलेज बंद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/india-pak-war.webp)
India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भी सीमा पर स्थिति पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है। सीमा पर ड्रोन गतिविधियां लगातार बनी हुई है। सोमवार रात को भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए। जिसके बाद भारतीय एयर डिफेंस ने दो ड्रोन को मार गिराया, जबकि होशियारपुर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके चलते कई क्षेत्रों में सायरन बजाने के बाद ब्लैकआउट किया गया, साथ ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें