Advertisment

PM Modi 8 Connection: पीएम नरेंद्र मोदी का 8 से है स्पेशल कनेक्शन, इस तारीख और समय पर लेते हैं बड़े फैसले

PM Modi 8 Connection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 अंक से खास कनेक्शन है। जब भी वे बड़े फैसले लेते हैं उससे 8 अंक का कुछ न कुछ संयोग होता है।

author-image
Rahul Garhwal
PM Modi 8 Connection big decisions jyotish

हाइलाइट्स

  • पीएम मोदी का 8 अंक से खास कनेक्शन
  • बड़े फैसलों में होता है 8 का संयोग
  • 8 तारीख या 8 बजे बड़े फैसले लेते हैं पीएम मोदी
Advertisment

रिपोर्ट - दामिनी बंजारे

PM Modi 8 Connection: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 8 अंक से खास कनेक्शन है। वे इस तारीख और इस समय पर बड़े फैसले लेते हैं। उनके फैसलों में 8 का संयोग जरूर होता है। भारत-पाकिस्तान के बीच मौजूदा हालात तनावपूर्ण हैं। पीएम नरेंद्र मोदी रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी से 8 का कनेक्शन

ज्योतिषाचार्य पंडित प्रिय शरण ने पीएम मोदी से 8 का कनेक्शन बताया। उन्होंने कहा कि 8 का आंकड़ा पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जादुई आंकड़ा है।

8 के आंकड़े पर बड़े फैसले

पीएम नरेंद्र मोदी के फैसलों से 8 अंक का एक खास कनेक्शन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी अपने बड़े फैसले 8 तारीख या 8 बजे लेते हैं। पीएम मोदी ने नोटबंदी का फैसला 8 नवंबर 2016 को रात 8 बजे लिया था।

Advertisment

पीएम मोदी और 8 का संयोग

26 मई को नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने। 2+6=8

17वीं लोकसभा में दोबारा शपथ। 1+7=8

पीएम मोदी का जन्मदिन। 7+1=8

नामांकन की तारीख 26 अप्रैल। 2+6=8

बालाकोट एयर स्ट्राइक 26 फरवरी। 2+6=8

नोटबंदी का फैसला 8 नवबंर 2016, रात 8 बजे

पीएम नरेंद्र मोदी की राशि वृश्चिक

ऑपरेशन सिंदूर पर बात कर सकते हैं पीएम मोदी

आज रात 8 बजे पीएम मोदी ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों पर बात कर सकते हैं।

पाकिस्तान ने 3 घंटे में तोड़ दिया था सीजफायर

पाकिस्तान ने 10 मई को सीजफायर होने के बाद 3 घंटे में ही इसे तोड़ दिया था। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर, राजस्थान और पंजाब में 15 जगहों पर ड्रोन अटैक किए थे। भारत के डिफेंस सिस्टम ने ड्रोन अटैक नाकाम कर दिए थे।

सीजफायर के बीच J&K, पंजाब और राजस्थान में सीमा पर फिर दिखे ड्रोन, सेना ने मार गिराए, स्कूल-कॉलेज बंद

Advertisment

India Pak Tension: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद भी सीमा पर स्थिति पूरी तरह शांत नहीं हो पाई है। सीमा पर ड्रोन गतिविधियां लगातार बनी हुई है। सोमवार रात को भी जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में संदिग्ध ड्रोन देखे गए। जिसके बाद भारतीय एयर डिफेंस ने दो ड्रोन को मार गिराया, जबकि होशियारपुर में धमाकों की आवाजें सुनी गईं। इसके चलते कई क्षेत्रों में सायरन बजाने के बाद ब्लैकआउट किया गया, साथ ही स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

India Pakistan War PM Modi address to the nation at 8 pm PM Modi 8 Connection PM Modi 8 Connection big decisions PM Narendra Modi 8 number connection PM Narendra Modi jyotish
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें