Advertisment

PM Modi 2024 Election : तीसरी बार पीएम बनेगें नरेंद्र मोदी ! 2024 का चुनाव एक बार फिर जीतेगी भाजपा, शाह ने दिया बयान

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 2024 में भी सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

author-image
Bansal News
PM Modi 2024 Election : तीसरी बार पीएम बनेगें नरेंद्र मोदी ! 2024 का चुनाव एक बार फिर जीतेगी भाजपा, शाह ने दिया बयान

नई दिल्ली। PM Modi 2024 Election  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 2024 में भी सरकार बनाएगी और नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।

Advertisment

जानिए क्या बोले शाह

शाह ने यहां आयोजित ‘इंडिया टुडे कॉन्क्लेव’ में कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद तीन अहम मुद्दों जम्मू कश्मीर, पूर्वोत्तर और नक्सली समस्या का मोटे तौर पर समाधान कर दिया गया है। गृह मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करने के बाद कोई विदेशी ताकत ने देश के आतंरिक मामलों में हस्तक्षेप करने की हिम्मत नहीं की। उन्होंने कहा, ‘‘जनता तय करेगी कि कौन देश का अगला प्रधानमंत्री होगा। मैंने देश के सभी हिस्सों का दौरा किया है और महसूस किया है कि भाजपा अगली सरकार बनाएगी और मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे।’’

970 के बाद पहली बार होगा

शाह ने कहा कि 970 के बाद पहली बार होगा जब प्रधानमंत्री को लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए जनादेश मिलेगा। शाह से जब 2024 के चुनाव में राजग को मिलने वाली सीटों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह 2019 में मिली सीटों से अधिक होगी। शाह ने कहा, ‘‘हमें (भाजपा) 303 से अधिक सीटें मिलेंगी।’’ गौरतलब है कि भाजपा को 2019 के चुनाव में अकेले 303 सीटें मिली थीं जबकि राजग को 543 सदस्यीय लोकसभा में करीब 350 सीटें मिली थीं।

Lok Sabha Elections 2024 2024 election lok sabha election Lok sabha election 2024 2024 election prediction 2024 lok sabha election 2024 lok sabha elections 2024 loksabha election 2024 loksabha elections election 2024 lok sabha elections 2024 update loksabha election 2024 2024 elections general election 2024 2024 election forecast 2024 election map 2024 election night 2024 election pm modi 2024 presidential election modi 2024 prediction
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें