PM Meloni On Sharia Law: दुनिया से बड़ी खबर में इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (PM Meloni ) का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें कहा, इटली में किसी तरह का शरिया और मुस्लिम कानून नहीं चलेगी। यह बयान साफ तौर पर कट्टरपंथियों को दिया गया है।
जानिए क्या बोली इटली पीएम
यहां पर बयान देते हुए इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने कहा, यूरोप में इस्लाम को काफी ज्यादा बढ़ावा दिया जा रहा है।सऊदी अरब लगातार इटली के इस्लामिक सांस्कृतिक केंद्रों (Islamic cultural centers) को वित्तीय मदद कर रहा है। मेलोनी ने साफ कहा कि इस्लामिक संस्कृति के मूल्य अलग होते हैं, जो हमसे बिल्कुल भी मेल नहीं खाते हैं।
Italian PM Giorgia Meloni: “I believe that there is a problem of compatibility between Islamic culture and the values and rights of our civilization. The Islamic cultural centers in Italy are financed by Saudi Arabia where Sharia is in force. In Europe there is a very… pic.twitter.com/wEn8Fl4JC2
— RadioGenoa (@RadioGenoa) December 17, 2023
भ्रामक प्रचार को बताया गलत
अपने बयान में आगे इटली पीएम मेलोनी ने सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को निशाने पर लिया है। बताया कि, जो भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे दुष्प्रचार करके पैसा कमाते हैं। मेलोनी ने इटली की टॉप इंफ्लूएंसर चियारा फेरग्नि पर भी निशाना साधा, जिन्होंने हाल ही में आए अविश्वास केस पर उनकी आलोचना की। इटली के अविश्वास प्राधिकरण ने बीते साल साल क्रिसमस केक पर भ्रामक विज्ञापन की जांच के बाद चियारा फेरग्नि द्वारा संचालित व नियंत्रित कंपनियों पर 1.075 मिलियन यूरो का जुर्माना लगाया था।
ये भी पढे़ें
Adhir Ranjan Chaudhary: सांसद चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र, 13 सदस्यों का नहीं किया जाए निलंबन
CG News: लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी बीजेपी, जल्द होगा मंत्रिमंडल का गठन-CM विष्णुदेव साय
PM Meloni , Sharia Law, Italy News, Social Meia Influncer