हाइलाइट्स
-
खास है संभल का कल्कि धाम मंदिर
-
नरेंद्र मोदी ने पूजन के बाद किया शिलान्यास
-
कहां होगा भगवान कल्कि का अवतार
Kalki Dham Mandir: धर्म-शास्त्रों के अनुसार जब भी धरती पर अधर्म बढ़ा है, धर्म की स्थापना करने के लिए भगवान भगवान विष्णु ने अवतार लिया है। इस तरह धर्म-शास्त्रों में भगवान विष्णु के 24 अवतारों का वर्णन है, जिसमें से कल्कि अवतार भगवान विष्णु का 10वां अवतार है, जो होना अभी बाकी है।
#WATCH | UP: At the foundation stone laying ceremony of the Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal, PM Modi says "…Just last month, on 22nd January, the country saw the wait of 500 years come to an end in Ayodhya. That experience of Ram Lalla's presence, that divine feeling, still… pic.twitter.com/LNhpRE1HlC
— ANI (@ANI) February 19, 2024
मान्यता है कि कलियुग की समाप्ति भगवान विष्णु के कल्कि अवतार से होगी।
कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक
पीएम मोदी कांग्रेस से निष्कासित नेता और कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम के न्योते पर संभल पहुंचे। कल्कि धाम में आज कई संत, धर्मगुरु और अन्य जाने-माने लोग शामिल हुए हैं। वहीं, उज्जैन के बाबा महाकाल मंदिर से जुड़े महात्मा वैदिक मंत्र के बीच पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया है।
उन्होंने कहा कि यहां 10 गर्भ गृह होंगे, भगवान के दसों रूपों को रखा जाएगा।ईश्वरीय अवतार को अलग-अलग तरह से प्रस्तुत किया गया है। ये ईश्वर की कृपा है कि भगवान ने मुझे इस काम का माध्यम बनाया है।
उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि धाम देशभर के श्रद्धालुओं की आस्था का प्रतीक है। इसका निर्माण कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट द्वारा किया जा रहा है, जिसके अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम हैं।
पीएम के कार्यक्रम को लेकर कल्कि पीठाधीश्वर प्रमोद कृष्णम भी काफी उत्साहित दिखाई दिए। प्रधानमंत्री के दौरे से पहले उन्होंने कहा कि पीएम मोदी सबके हैं।
पूरी दुनिया में अनोखा मंदिर
#WATCH | Uttar Pradesh: Prime Minister Narendra Modi addresses a gathering at the foundation stone laying ceremony of the Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal. pic.twitter.com/186zphDswx
— ANI (@ANI) February 19, 2024
कल्कि मंदिर विष्णु के 10वें और आखिरी अवतार कल्कि को समर्पित है। सनातन धर्म में मान्यता है कि कलयुग के अंत में विष्णु भगवान कल्कि प्रकट होंगे।
इस लिहाज से यह मंदिर दुनिया भर में अनोखा है क्योंकि जिस अवतार के लिए मंदिर बन रहा है अभी वह प्रकट ही नहीं हुआ है।
अयोध्या के राम मंदिर वाला पत्थर लगेगा
#WATCH | At the foundation stone laying ceremony of Hindu shrine Kalki Dham in Sambhal, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says, "In the last 10 years, we have seen a new Bharat… The country is moving ahead on the path of development in the new Bharat…" pic.twitter.com/fjSfnwyLpa
— ANI (@ANI) February 19, 2024
इस मंदिर में 10 गर्भगृह होंगे, इन दसों गर्भगृहों में अलग-अलग दस अवतार स्थापित होंगे। इस मंदिर की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इस मंदिर का निर्माण उसी गुलाबी पत्थर से किया जा रहा है जो अयोध्या के राम मंदिर और सोमनाथ मंदिर में इस्तेमाल हुआ है। इस मंदिर में भी स्टील या लोहे का इस्तेमाल नहीं होगा। यह मंदिर 5 एकड़ में बनेगा। इसे बनने में 5 साल लगेंगे।
‘देश में 22 जनवरी से नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है‘: PM
#WATCH | Saints of Hindu shrine Kalki Dham present the proposed form of Kalki Dham temple to Prime Minister Narendra Modi. pic.twitter.com/OiviwNBTp6
— ANI (@ANI) February 19, 2024
पीएम मोदी ने कहा कि 22 जनवरी से देश में नए कालचक्र की शुरुआत हो चुकी है। प्रभु श्रीराम ने जब शासन किया, तो उसका प्रभाव हजारों वर्ष तक रहा। उसी तरह रामलला के विराजमान होने से अगले हजार वर्षों तक भारत के लिए एक नई यात्रा का शुभारंभ हो रहा है।
भगवान राम की तरह ही कल्कि अवतार भी हजारों वर्षों की रूपरेखा तय करेगा। हम ये कह सकते हैं कि कल्कि कालचक्र के परिवर्तन के प्रणेता भी हैं और प्रेरणास्रोत भी हैं। भारत पराभव से भी विजय को खींच लाने वाला राष्ट्र है।
हम पर सैकड़ों वर्षों तक इतने आक्रमण हुए। कोई और देश होता, कोई और समाज होता तो लगातार इतने आक्रमणों की चोट से पूरी तरह नष्ट हो गया होता। फिर भी हम न केवल डटे रहे, बल्कि और भी ज्यादा मजबूत होकर सामने आए।
देश में सकारात्मक सोच और आत्मविश्वास का ज्वार अद्भुत है आज पहली बार भारत उस मुकाम पर है, जहां हम अनुसरण नहीं कर रहे, उदाहरण पेश कर रहे हैं।
इशारे में कहा कि दान को भ्रष्टाचार समझा जा रहा
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "उन्होंने (आचार्य प्रमोद कृष्णम) कहा कि हर किसी के पास देने के लिए कुछ न कुछ होता है लेकिन मेरे पास कुछ नहीं है, मैं सिर्फ अपनी भावना व्यक्त कर सकता हूं। अच्छा हुआ कुछ दिया नहीं, ज़माना ऐसा बदल चुका है कि आज के युग में अगर… pic.twitter.com/qwwAIulMiD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2024
पीएम मोदी ने विपक्ष पर इशारों ही इशारों में हमला बोला। उन्होंने चंदे पर चुटकी लेत हुए कहा है कि आज जमाना ऐसा बदल गया है कि सुदामा अगर पोटली में चावल देते, वीडियो निकल जाती तो सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर हो जाती कि भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं।
कौन हैं भगवान कल्कि?
भगवान कल्कि, विष्णु के 10वें अवतार होंगे, जिनका अवतरण अभी होना है। कल्कि पुराण के मुताबिक जब कलयुग में पाप बढ़ जाएगा, हर तरफ अंधेरा होगा और धर्म पर संकट मंडराएगा तब, भगवान विष्णु कल्कि के रूप में धरती पर अवतार लेंगे। कल्कि पुराण के मुताबिक भगवान विष्णु सावन माह की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को संभल में अवतार लेंगे।