Advertisment

PM Kisan Samman Nidhi: क्या आज आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, जानें ताजा अपडेट

PM Kisan Samman Nidhi Update: क्या आज आएगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त, जानें ताजा अपडेट pm-kisan-samman-nidhi-yojana-20th-kist-expected-date-check-payment-status-narendra-modi-vihar-election-2025-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
PM-Kisan-Samman-Nidhi-20th-Kist.-update

PM-Kisan-Samman-Nidhi-20th-Kist.-update

PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist Latest Update:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 18 जुलाई को बिहार के दौरे पर हैं। इस बार उनकी जनसभा मोतिहारी में होनी है। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए इसे बेहद अहम माना जा रहा है। एनडीए ने इस सभा को सफल बनाने के लिए अपने सभी प्रमुख नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगा दिया है।

Advertisment

ऐसा भी माना जा रहा है कि आज पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त जारी (PM Kisan Samman Nidhi 20th Kist) की जा सकती है। चलिए जानते हैं कि पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त क्या 18 जुलाई को आएगी।

किसानों के लिए राहत देने वाली योजना

publive-image

देश में सरकार की कई योजनाएं अलग-अलग वर्गों के लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही हैं। इन्हीं में से एक है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana), जो खासतौर पर किसानों के लिए बनाई गई है। इसके तहत हर साल किसानों को कुल 6,000 रुपये दिए जाते हैं, जो तीन किस्तों में (हर बार 2,000 रुपये) उनके खाते में भेजे जाते हैं।

कब आएगी PM किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त

आपको बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19 किस्तें आ चुकी हैं। 19वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई थी। इसके बाद अब अन्नदाता 20वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 18 जुलाई शुक्रवार यानी आज 20वीं किस्त जारी हो सकती है। ऐसा इसलिए माना जा रहा है क्योंकि आज प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का मोतिहारी दौरा है। जहां वे गांधी मैदान से यह किस्त जारी कर सकते हैं।

Advertisment

क्या आज आएगी पीएम किसान योजना की किस्त

आज 18 जुलाई शुक्रवार को पीएम किसान योजना की 20 किस्त को लेकर किसी भी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। हो सकता है इसे लेकर किसानो को थोड़ा और इंतजार करना पड़ जाए।

Vakri Shani Effect: वक्री चाल किस पर पड़ेगी भारी, मकर-कुंभ-मीन वाले रहें सतर्क, क्या करें क्या नहीं, जानें शनि के उपाय

कब आएगी 20वीं किस्त?

सरकार की ओर से अभी तक किस्त की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले दिनों में इसकी आधिकारिक घोषणा की जा सकती है। ऐसा भी हो सकता है कि एक बड़े कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री खुद किसानों के खाते में यह किस्त ट्रांसफर करें।

Advertisment

पीएम किसान योजना की अब तक कितनी किस्तें मिली हैं?

आपको बता दें अब तक इस योजना के अंतर्गत 19 बार किसानों को पैसे मिल चुके हैं। 24 फरवरी 2025 को 9 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2-2 हजार रुपये की 19वीं किस्त मिली थी। इसी तरह 20वीं किस्त में भी पात्र किसानों को 2,000 रुपये उनके खातों में भेजे जाएंगे।

किस्त पाने के लिए जरूरी शर्तें PM (Kisan Samman Nidhi Yojana 20th conditions)
अगर किसान चाहते हैं कि उनकी अगली किस्त समय पर उनके खाते में पहुंचे, तो उन्हें निम्नलिखित जरूरी प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी:

ई-केवाईसी (eKYC) अनिवार्य रूप से पूरी करें

भूलेखों (land records) का सत्यापन कराएं

बैंक खाते से आधार कार्ड को लिंक कराएं

आवेदन में किसी भी गलती को सुधारें

इनमें से किसी भी दस्तावेज या प्रक्रिया में चूक होने पर भुगतान रोका जा सकता है।

Advertisment

करोड़ों किसानों को मिला लाभ (PM kisan beneficiary list)

अब तक देशभर में करोड़ों किसानों को पीएम किसान योजना का लाभ मिल चुका है। यह योजना खेती और किसान की आर्थिक स्थिति सुधारने में बेहद सहायक सिद्ध हो रही है।

यह भी पढ़ें: MP Job Vacancy 2025:एमपी में प्राथमिक शिक्षक के 13000 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आज से, B.Ed कैंडिडेट्स नहीं होंगे पात्र

PM Kisan Samman Nidhi Yojana pm-kisan-samman-nidhi-yojana-20th-kist -expected-date pm kisan yojana check-payment-status pm -narendra modi vihar visit vihar election 2025 hindi news pds -20th-kist-expected-date check-payment-status-narendra modi vihar election 2025 hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें