PM Kisan Samman Nidhi: केंद्र की मोदी सरकार देश के लाखों किसानों को जल्द ही खुशखबरी देने जा रही है। दरअसल, केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों की आर्थिक मदद लिए किसान सम्मान निधि योजना (Kisan Samman Nidhi Yojana) चलाई जा रही है। इस योजना के जारिए अब तक किसानों को 13वीं किस्त (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) तक का फायदा मिल चुका है। अब किसानों को पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार है।
इस दिन आ सकती है PM Kisan की 14वीं किस्त
मीडिया रिपोर्ट्स के मानें तो इस महीने के अंत में किसानों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। पिछली 13वीं किस्त फरवरी महीने में जारी की गई थी। जून के अंत या जुलाई महीने तक किसानों के बैंक खाते में 14वीं किस्त के 2000 रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। हालांकि, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
e-KYC अनिवार्य
आप पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के लाभार्थी हैं और अगली किस्त का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आप पीएम किसान सम्मान योजना की 14वीं किस्त से वंचित हो सकते हैं। पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाकर आप खुद ओटीपी बेस्ड ई-केवाईसी कर सकते हैं। वहीं, आप अपनी सुविधा अनुसार अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पर जाकर भी e-KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसके अलावा पीएम किसान योजना के लाभार्थी को 14वीं किस्त का लाभ पाने के लिए अपनी ज़मीन की रजिस्ट्री भी करवानी होगी।