Advertisment

PM Kisan Samman Nidhi Kist: इस दिन जारी होगी PM किसान योजना की 21वीं किस्त, अगर नहीं कराया ये काम.. तो अटक जाएगी राशि !

PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced: PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त 19 नवंबर 2025 को जारी होगी। जिन किसानों ने ई-केवाईसी पूरा नहीं किया है, उनकी राशि रुक सकती है। जानें पूरा ऑनलाइन प्रोसेस।

author-image
Shashank Kumar
PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced

PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced

PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े करोड़ों किसानों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र सरकार ने 21वीं किस्त जारी करने की तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी है। योग्य किसानों के बैंक खातों में 2,000 रुपये की अगली किस्त 19 नवंबर 2025 को ट्रांसफर की जाएगी। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि जिन किसानों ने अभी तक ई-केवाईसी (e-KYC) पूरा नहीं किया है, उनके खाते में पैसे अटक सकते हैं। इसलिए किस्त जारी होने से पहले ई-केवाईसी पूरी करना जरूरी है।

Advertisment

क्यों जरूरी है e-KYC?

[caption id="attachment_931664" align="alignnone" width="1101"]PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced PM Kisan Samman Nidhi 21st Kist Date Announced[/caption]

सरकार की इस योजना का लाभ केवल उन्हीं किसानों को मिलेगा जिनकी जमीन का रिकॉर्ड पीएम किसान पोर्टल पर रजिस्टर्ड है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है और उन्होंने ई-केवाईसी अपडेट कर रखा है। आधार वेरीफिकेशन के जरिए सरकार लाभार्थियों की पहचान सुनिश्चित करती है, ताकि योजना का पैसा सही व्यक्ति तक पहुंचे और फर्जी लाभार्थियों पर रोक लग सके।

मोबाइल फोन से घर बैठे करें e-KYC

सरकार ने किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए घर बैठे ई-केवाईसी पूरा करने की व्यवस्था की है। किसान तीन तरीकों – OTP आधारित, Biometric आधारित और Face Authentication आधारित – में से किसी एक विधि से प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इनमें से फेस ऑथेंटिकेशन सबसे आसान और तेज़ विकल्प माना जा रहा है।

Advertisment

मोबाइल फोन से ई-केवाईसी करने के लिए किसान PM-Kisan Mobile App और Aadhaar Face RD App इंस्टॉल कर सकते हैं। ऐप में अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करें, फिर आधार नंबर दर्ज करें और चेहरे की पहचान से वेरीफिकेशन पूरा कर दें। कुछ ही सेकेंड्स में प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, जबकि स्टेटस अपडेट 24 घंटे बाद दिखाई देगा।

https://twitter.com/pmkisanofficial/status/1989644789776777693

CSC सेंटर और IPPB बैंक से भी मिल रही सुविधा

ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों की सुविधा को देखते हुए यह व्यवस्था भी की गई है कि वे नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर बायोमेट्रिक के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। इसके अलावा, यदि किसी किसान का बैंक खाता अभी तक आधार से लिंक नहीं है, तो वह इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) के माध्यम से घर बैठे आधार-आधारित खाता खुलवा सकता है।

ये भी पढ़ें:  IPL 2026 Trade Updates: सिर्फ संजू सैमसन और रवींद्र जडेजा ही नहीं.. ये 10 खिलाड़ी भी हुए ट्रेड, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Advertisment

PM Kisan Portal पर ऐसे मिलेगी अपडेट जानकारी

किसान अपनी ई-केवाईसी, किस्त स्टेटस और पात्रता की जानकारी pmkisan.gov.in पोर्टल पर जाकर "किसान कॉर्नर" → "अपनी स्थिति जानें" सेक्शन में चेक कर सकते हैं। यह पोर्टल किसानों को तेज़ और पारदर्शी डिजिटल सुविधा प्रदान करता है।

पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त जारी होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। ऐसे में जरूरी है कि किसान जल्द से जल्द ई-केवाईसी पूरी कर लें, ताकि 19 नवंबर को आने वाली 2,000 रुपये की किस्त उनके बैंक खाते में बिना रुकावट पहुंच सके। सरकार का यह कदम किसानों को डिजिटल रूप से सशक्त बनाने और पारदर्शिता बढ़ाने की दिशा में बड़ा प्रयास माना जा रहा है।

ये भी पढ़ें:  Delhi Blast Update: दिल्ली ब्लास्ट के आरोपी उमर का नया CCTV फुटेज आया सामने, अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर 2 FIR दर्ज

Advertisment
pm kisan e kyc pm kisan kyc kaise kare पीएम किसान ई-केवाईसी PM Kisan Status Check pmkisan.gov.in pm kisan yojana update PM Kisan 21st Installment PM Kisan KYC Last Date How to do PM Kisan KYC Kisan Yojana Latest Update PM Kisan App PM Kisan 21वीं किस्त पीएम किसान स्टेटस चेक किसान योजना लेटेस्ट अपडेट पीएम किसान ऐप
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें