Advertisment

PM Kisan Samman Nidhi:आधार और e-KYC की वजह से 6,000 किसानों को नहीं मिला भुगतान, ग्रामीण स्तर पर शिविर लगाने की मांग तेज

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: धमतरी जिले में PM Kisan योजना की 20वीं किश्त में 6924 किसान आधार सीडिंग और e-KYC अपडेट न होने से भुगतान से वंचित रह गए।

author-image
Shashank Kumar
PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment

PM Kisan Samman Nidhi 20th Installment: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले (Dhamtari District) में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 20वीं किश्त 2 जुलाई को किसानों के खातों में ट्रांसफर कर दी गई। केंद्र सरकार ने इस किश्त के तहत जिले के 99,677 किसानों को 22.02 करोड़ रुपए की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से भेजी है। हालांकि, जिले में कुल 1,06,601 किसान योजना में पंजीकृत हैं, जिनमें से 6924 किसान इस बार किश्त प्राप्त नहीं कर पाए।

Advertisment

आधार सीडिंग और e-KYC की कमी बनी बड़ी बाधा

जिला प्रशासन के अनुसार, कई किसानों के आधार सीडिंग (Aadhaar Seeding) न होने, बैंक खाते में त्रुटि और e-KYC अपडेट न होने के कारण भुगतान अटका है। बीते माह भी ऐसी स्थिति में लगभग 5 हजार किसान योजना के लाभ से वंचित रह गए थे। भुगतान नहीं मिलने पर किसान बैंकों और अधिकारियों के पास जानकारी लेने पहुंचे, लेकिन संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने से निराश लौटे।

[caption id="attachment_870839" align="alignnone" width="1109"]Aadhaar Seeding and e-KYC Aadhaar Seeding and e-KYC[/caption]

किसान बोले- डाटा अपडेट के बाद भी नहीं मिला लाभ

शनिवार को केंद्रीय बैंक पहुंचे किसान रामेश्वर यादव, नंदकुमार नेताम और पोषणलाल साहू ने बताया कि तीन महीनों से उन्हें योजना की किश्त नहीं मिल रही है। आधार और बैंक खाते में नाम की त्रुटि को पहले ही सुधार लिया गया था और वेबसाइट में डाटा अपडेट (PM Kisan Portal Data Update) भी किया गया था। फिर भी इस किश्त में उनका नाम भुगतान सूची में नहीं है, जिससे किसानों में निराशा है।

Advertisment

किसान संघ ने शिविर लगाने की उठाई मांग

भारतीय किसान संघ के जिलाध्यक्ष लालराम चंद्राकर और किसान नेता सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि e-KYC को लेकर किसान भ्रम की स्थिति में हैं। कई किसानों ने पहले भी e-KYC और आधार सीडिंग पूरी की है, लेकिन उन्हें राशि नहीं मिल रही। उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग से गांव-गांव शिविर (PM Kisan Rural Camps) लगाकर किसानों की समस्याओं का समाधान करने की मांग की है ताकि योजना का लाभ हर पात्र किसान को मिल सके।

ये भी पढ़ें:  भिलाई स्टील प्लांट को 228 करोड़ का प्रॉपर्टी टैक्स नोटिस: नगर निगम ने दी 30 दिन की मोहलत, सर्वे के लिए IIT से संपर्क

प्रशासन का जवाब- डीबीटी में आधार और KYC अनिवार्य

कृषि विभाग के उपसंचालक मोनेश साहू ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किश्त जिले में सफलतापूर्वक ट्रांसफर की गई है। उन्होंने कहा कि योजना की राशि डीबीटी (DBT Payment System) के माध्यम से सीधे खातों में जाती है, इसलिए आधार सीडिंग और e-KYC अनिवार्य है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही ग्राम स्तर पर समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे सुप्रीम कोर्ट: गिरफ्तारी से बचने अग्रिम जमानत की याचिका, सोमवार को होगी सुनवाई

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे।

agriculture department chhattisgarh PM Kisan 20th Installment Payment Aadhaar Seeding Problem eKYC Not Updated Dhamtari Farmers News PM Kisan Portal Issues Direct Benefit Transfer Delay PM Kisan Installment Not Received PM Kisan Dhamtari Update Aadhaar eKYC Problem PM Kisan Installment Delay DBT Payment Farmers Chhattisgarh Kisan News Agriculture Department Update PM Kisan Portal Error PM Kisan Beneficiary Issue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें