Advertisment

किसान भाइयों, सरकार से आप सालाना 42 हजार रुपए का उठा सकते हैं लाभ, बस करना होगा ये काम

किसान भाइयों, सरकार से आप सालाना 42 हजार रुपए का उठा सकते हैं लाभ, बस करना होगा ये कामPM kisan Mandhan Yojana: Farmer brothers, you can avail 42 thousand rupees annually from the government, just have to do this work nkp

author-image
Bansal Digital Desk
किसान भाइयों, सरकार से आप सालाना 42 हजार रुपए का उठा सकते हैं लाभ, बस करना होगा ये काम

नई दिल्ली। अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan) का लाभ उठाते हैं, तो अब सरकार से आप हर महीने 3 हजार रूपये का एक्स्ट्रा फायदा ले सकते हैं। दरअसल, जो लोग PM किसान योजना के तहत आते हैं उन्हें सरकार एक और योजना का लाभ देती है। इस योजना का नाम है पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Mandhan Yojana)। इसके तहत आप सरकार से 36 हजार रूपये का सलाना लाभ ले सकते हैं। इस योजना के लिए आपको अलग से कोई डॉक्युमेंट देने की भी जरूरत नहीं होती है।

Advertisment

सालाना 42 हजार रूपये का उठाएं फायदा

आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर महीने 3 हजार रूपये आते हैं। यानी सालाना 36 हजार रूपये आप सरकार से ले सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम किसान योजना के तहत, किसानों को 2-2 हजार रूपये के तीन किस्त भी मिलते हैं यानी सरकार उन्हें इस योजना के तहत 6 हजार रूपये सालाना देती है। अगर आप इन दोनों योजना का लाभ उठाएंगे तो आपको सरकार से 42 हजार रूपये सालाना मिल जाएंगे।

कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ

प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 साल तक के किसानों को लाभ दिया जाता है। हांलाकि इसके लिए एक शर्त भी है कि किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की खेती की जमीन होनी चाहिए। इसके लिए उन्हें हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम 60 साल की आयु तक जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें हर महीने 3000 रूपये का पेंशन दिया जाएगा।

उम्र के हिसाब से देना होगा प्रीमियम

अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये मासिक जमा करना होगा। इसके अलावा अगर आप 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको सालाना 110 रूपये प्रीमियम देना होगा। वहीं, अगर आप 40 की उम्र में इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 200 रूपये प्रीमियम के रूप में देना होगा। इसके बाद आपको 60 साल की उम्र से 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।

Advertisment

farmers PM Kisan पीएम किसान Pm kisan samman nidhi pm kisan samman nidhi yojna Bank Account pm kisan samman nidhi scheme PM Kisan installment बैंक अकाउंट 8th installment Benificieries list pension for farmers PM Kisan Maandhan Yojana Features PM kisan Mandhan Yojana PM Kisan Samman Yojna PM Kisan scheme Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Pradhan Mantri Kisan Maandhan Yojana Eligibility पीएम किसान की 8वीं किस्‍त पीएम किसान सम्‍मान निधि
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें