नई दिल्ली। अगर आप पीएम किसान योजना (PM Kisan) का लाभ उठाते हैं, तो अब सरकार से आप हर महीने 3 हजार रूपये का एक्स्ट्रा फायदा ले सकते हैं। दरअसल, जो लोग PM किसान योजना के तहत आते हैं उन्हें सरकार एक और योजना का लाभ देती है। इस योजना का नाम है पीएम किसान मानधन योजना (PM kisan Mandhan Yojana)। इसके तहत आप सरकार से 36 हजार रूपये का सलाना लाभ ले सकते हैं। इस योजना के लिए आपको अलग से कोई डॉक्युमेंट देने की भी जरूरत नहीं होती है।
सालाना 42 हजार रूपये का उठाएं फायदा
आपको बता दें कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों के खाते में हर महीने 3 हजार रूपये आते हैं। यानी सालाना 36 हजार रूपये आप सरकार से ले सकते हैं। इतना ही नहीं पीएम किसान योजना के तहत, किसानों को 2-2 हजार रूपये के तीन किस्त भी मिलते हैं यानी सरकार उन्हें इस योजना के तहत 6 हजार रूपये सालाना देती है। अगर आप इन दोनों योजना का लाभ उठाएंगे तो आपको सरकार से 42 हजार रूपये सालाना मिल जाएंगे।
कौन उठा सकता है इस योजना का लाभ
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के तहत 18 से 40 साल तक के किसानों को लाभ दिया जाता है। हांलाकि इसके लिए एक शर्त भी है कि किसान के पास कम से कम 2 हेक्टेयर की खेती की जमीन होनी चाहिए। इसके लिए उन्हें हर महीने 55 रूपये से लेकर 200 रूपये तक का प्रीमियम 60 साल की आयु तक जमा करना होगा। इसके बाद उन्हें हर महीने 3000 रूपये का पेंशन दिया जाएगा।
उम्र के हिसाब से देना होगा प्रीमियम
अगर आप 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको हर महीने 55 रुपये मासिक जमा करना होगा। इसके अलावा अगर आप 30 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ते हैं तो आपको सालाना 110 रूपये प्रीमियम देना होगा। वहीं, अगर आप 40 की उम्र में इस योजना का फायदा लेना चाहते हैं तो आपको 200 रूपये प्रीमियम के रूप में देना होगा। इसके बाद आपको 60 साल की उम्र से 3000 रुपये मासिक पेंशन दी जाएगी।