नई दिल्ली। देशभर में सोमवार को करीब 12 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त 2000 रुपये आने लगी है। मोदी सरकार ने देशभर में किसानों के खाते में 2 हजार रुपये सम्मान निधि की 9वीं किस्त डालना शुरू कर दी है। बता दें कि इस योजना का लाभ करीब 11.97 करोड़ किसान को मिलने वाला है। वहीं इस योजना के तहत हर वर्ष देशभर में किसानों को 6000 रुपये की आर्थिक सहायता की जाती है। इस योजना से अब तक किसानों के खाते में 8 किस्तों का पैसा आ चुका है। वहीं सरकार ने सोमवार से किसानों के खातों में 9वीं किस्त डालना शुरू कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी अगर आपके खाते में अब तक 2000 रुपये नहीं आए तो आप इसकी शिकायत करके तुरंत इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। तो आइए जानते हैं आप किस तरह से शिकायत कर सकते हैं।
इस तरह करें शिकायत
अगर आपके खाते में भी अब तक पीएम किसान सम्मान निधि की 9वीं किस्त 2000 रुपये नहीं आई है तो इसकी शिकायत करके आप योजना का लाभ ले सकते हैं,इसके लिए आपको सबसे पहले जिस क्षेत्र में आप रहते हैं वहां के लेखपाल और कृषि अधिकारी से संपर्क करना होगा। अगर उसके बाद भी आपकी समस्या हल नहीं होती है तो आप इससे जुड़ी हेल्पलाइन नंबर पर भी अपनी शिकायत कर सकते हैं। इसके अलवा आप पीएम किसान की ईमेल आइडी [email protected] पर भी संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपनी शिकायत टोल फ्री नंबर 011-23381092 पर कर सकते हैं।
इधर भी कर सकते हैं शिकायत
अगर कई प्रयासों के बाद भी आपके खाते में 9वीं किस्त 2000 रुपये नहीं आए हैं तो आप इसकी शिकायत कृषि मंत्रालय में भी कर सकते हैं। यहां शिकायत करने से आपकी समस्या जरूर सही होगी और आपके भी खाते में 2000 रुपये आ जाएंगे। वहीं पीएम किसान सम्मान निधि को लेकर सरकार भी सभी प्रयास कर रही है जिससे किसानों को किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही अगर आपने अभी तो लिस्ट में अपना नाम नहीं चेक किया है तो लिस्ट में आप इस तरह से अपना नाम चेक कर सकते हैं।
इस तरह चेक करें लिस्ट
किसान लिस्ट में अपना नाम और खाते में पैसा आया या नहीं इसे घर बैठे ही चेक कर सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको पीएम किसान की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा। जिसके बाद आपको होमपेज पर Farmers Corner का ऑप्शन दिखाई देगा इस सेक्शन को आपको क्लिक करना है। वहीं इस सेक्शन को जब आप ओपन करेंगे तो आपको एक विकल्प दिखाई देगा Beneficiaries List, जिसमें आपको अपना राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद आपके सामने Get Report का एक विकल्प आएगा जिसपर क्लिक करके आप लिस्ट देख सकते हैं इस लिस्ट में उन सभी किसानों का नाम शामिल होगा जिन्हें इस योजना का लाम मिला हो। वहीं इस लिस्ट में आप अपना नाम भी चेक कर सकते हैं।