PM Kisan Bhai: भारत सरकार व्यापारियों के किसान पर एकाधिकार को तोड़ने और किसानों को सशक्त बनाने के लिए नै योजना लाने जा रही है। बात दें यह योजना जल्द ही आरम्भ की जाएगी।
इस योजना का नाम “पीएम किसान भाई” रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत कृषि मंत्रालय के माध्यम से फसल की कीमतें निर्धारित करने पर व्यापारियों के अधिकार को तोड़ेगी।
दिसंबर के अंत शुरू होगी “पीएम किसान भाई” योजना
भारत सरकार द्वारा फीडबैक के बाद इस साल दिसंबर के अंत में “पीएम किसान भाई” योजना क शुरुआत की जाएगी। इस योजना से भारत के किसानों को सशक्त बनने में मदद मिलेगी।
प्राथमिक रूप से इस योजना का उद्देश्य व्यापारियों द्वारा किसानों की फसल के कीमत तय करने के अधिकार को तोडना है। जो की किसानों के लिए एक बुरी प्रथा बना गई है।
साथ ही “पीएम किसान भाई” योजना की शुरुआत की मदद से किसानों को अपनी फसल की कीमत स्वयं तय करने का अधिकार होगा। किसानों को कब फसल बेचना है, जिससे उन्हें फसल के बाद कम से कम तीन माह तक अपनी फसल रखने की अनुमति मिल सके।
इन राज्यों में होगी योजना की शुरुआत
“पीएम किसान भाई” योजना को सात राज्यों जैसे आंध्र प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में एक पायलट चरण से शुरू करने की तैयारी है।
चालू वित्तीय वर्ष सहित तीन वर्षों में ₹170 करोड़ के अनुमानित व्यय के साथ, पायलट चरण का उद्देश्य विविध कृषि परिदृश्यों में पीएमकिसान भाई योजना की व्यवहार्यता और प्रभावशीलता का परीक्षण करना है।
ये भी पढ़ें:
Doda Bus Accident: 300 फुट गहरी खाई में गिरी बस, दर्दनाक हादसे में इतने की गई जान
Beauty Tips: सर्दियों में इन चीज़ों को भूल कर भी न खाएं,बालों को हो सकता है नुकसान
Surya Gochar 2023: दो दिन बाद सूर्य बदलेंगे चाल, ये राशियां होंगी मालामाल
David Warner: ऑस्ट्रेलिया के लिये सफेद गेंद का क्रिकेट खेलते रहेंगे बल्लेबाज वॉर्नर, जानिए पूरी खबर
Nothing Chats App: नथिंग फ़ोन 2 ने दिया यूजर्स को iPhone वाला ये फीचर, खासियत जानकर हो जाएंगे हैरान
PM Kisan Bhai, PM Kisan Bhai Yojna, Traders monopoly, Farmers Beneficial Yojna, Ministry of Agriculture, Farmer Feasibility & Effectiveness, “पीएम किसान भाई” योजना