हाइलाइट्स
- 30 सितंबर तक KYC अपडेट नहीं तो बंद हो सकता है खाता
- सरकार ने पंचायत स्तर पर लगाए स्पेशल कैंप
- जानें कैसे KYC करवाने के लिए क्या करना होगा
PM Jan Dhan Account KYC: प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) ने देश के करोड़ों गरीब परिवारों को भी बैंकिंग सिस्टम से जोड़ दिया है। 2014 में शुरू हुई इस योजना ने अब 11 साल पूरे कर लिए हैं। इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें Zero Balance Account खोला जा सकता है। इस Account के जरिए लोगों को सीधे सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। लेकिन अब योजना से जुड़े खाताधारकों को एक जरूरी काम करना होगा।
क्यों जरूरी है KYC अपडेट करना
बैंकिंग नियमों के मुताबिक हर 10 साल में किसी भी अकाउंट की KYC अपडेट करनी होती है। KYC यानी Know Your Customer प्रोसेस के तहत बैंक ग्राहकों की पहचान और उनका पता दोबारा Verify करता है। जिन लोगों ने अब तक अपनी KYC Update नहीं कराई है, उनका अकाउंट बंद हो सकता है। यही वजह है कि सरकार और बैंक लगातार लोगों को KYC कराने की अपील कर रहे हैं। हाल ही में, RBI Governor संजय मल्होत्रा ने भी साफ कहा कि 10 साल पुराने Accounts को KYC के बिना ऑपरेट करना मुश्किल होगा।
पंचायत स्तर पर चल रहे हैं कैंप
खाताधारकों की सुविधा के लिए सरकार ने 1 जुलाई से 30 सितंबर तक पंचायत स्तर पर स्पेशल कैंप लगाए हैं। यहां लोग बिना बैंक के चक्कर लगाए अपना KYC Update करा सकते हैं। इन Camps में न केवल पुराने अकाउंट की KYC की जा रही है, बल्कि नए अकाउंट भी खोले जा रहे हैं। साथ ही खाताधारकों की अन्य समस्याओं का समाधान भी यहीं किया जा रहा है।
आसान है KYC की प्रोसेस
KYC कराना बिल्कुल आसान है। खाताधारक को केवल आधार कार्ड और Address Proof लेकर कैंप या बैंक जाना होता है। आधार वेरिफिकेशन के बाद बैंक आपकी जानकारी अपडेट कर देता है और अकाउंट एक्टिव हो जाता है। इससे यह भी साफ हो जाएगा कि कौन से अकाउंट वाकई चल रहे हैं और कौन से निष्क्रिय (inactive) हो चुके हैं। जिन खाताधारकों की मृत्यु हो चुकी है या जिनके खाते लंबे समय से उपयोग में नहीं हैं, वे अपने आप बंद हो जाएंगे।
अब तक खुल चुकें हैं 56 करोड़ अकाउंट
प्रधान मंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत अगस्त 2025 तक कुल 56 करोड़ से अधिक जन धन खाते खुले जा चुके हैं। इन खातों में कुल जमा राशि लगभग 2.68 लाख करोड़ रुपए पहुंच गई है। वहीं, प्रति खाता औसत जमा राशि 4,768 रुपए है, जो 2015 की तुलना में लगभग 3.7 गुना अधिक है। बता दें, जब साल 2014 में प्रधान मंत्री जन धन योजना की शुरूआत हुई, तब एक ही साल में इस योजना के तहत देश में 14.7 करोड़ बैंक खोले गए।
इस योजना का ज्यादातर प्रभाव ग्रामीण(rural) और अर्ध-शहरी(semi-urban) इलाकों में दिखा है, जहां 67% खाते खोले गए हैं, जबकि 56% खाते महिलाओं के नाम हैं।
मैट्रिक्स | आंकड़े |
---|---|
कुल खुले खाते | 56 करोड़ |
कुल जमा राशि | ₹2.68 लाख करोड़ |
प्रति खाता औसत जमा | ₹4,768 |
ग्रामीण क्षेत्रों में खाते (%) | 67% |
महिलाओं के नाम खाते (%) | 56% |
पीएम मोदी ने की योजना की तारीफ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त जारी करते समय जन धन योजना की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जब आखिरी व्यक्ति भी फाइनेंशियल रूप से जुड़ता है, तो देश का विकास होता है।
FAQs
Q1. जन धन खाते की KYC क्यों जरूरी है?
KYC यानी Know Your Customer बैंकिंग नियमों के तहत हर 10 साल में जरूरी होती है। इसके जरिए बैंक ग्राहकों की पहचान और पते की पुष्टि करता है। KYC न कराने पर खाता बंद हो सकता है।
Q2. KYC अपडेट कराने के लिए किन दस्तावेजों की जरूरत है?
खाताधारक को केवल आधार कार्ड और पते का प्रमाण (Address Proof) देना होता है। इनकी वेरिफिकेशन के बाद बैंक खाता एक्टिव कर देता है।
Q3. KYC कहां कराई जा सकती है?
खाताधारक बैंक शाखा में जाकर या पंचायत स्तर पर लगाए गए स्पेशल कैंप में KYC अपडेट करा सकता है। सरकार ने 1 जुलाई से 30 सितंबर तक देशभर में ऐसे कैंप चलाए हैं।
CA Foundation के छात्रों के लिए खुशखबरी! ICAI ने जारी किया सितंबर 2025 परीक्षा का एडमिट कार्ड, ऐसे करें तुरंत डाउनलोड
भारतीय चार्टर्ड अकाउंटेंट संस्थान (ICAI) ने सितंबर 2025 में होने वाली CA Foundation परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। अब सभी खबर पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।