PM Internship Scheme 2025: केंद्र सरकार की युवाओं के लिए शुरू की गई खास योजना “पीएम इंटर्नशिप स्कीम (PM Internship Scheme 2025)” के दूसरे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 31 मार्च 2025 है। ऐसे में जो कैंडिडेट्स देशभर की टॉप कंपनीज़ में पेड इंटर्नशिप करना चाह रहे हैं वे बिना देरी करते हुए तुरंत ही ऑनलाइन माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म भर लें।
PM Internship Scheme 2025: कौन कर सकता है अप्लाई?
पीएम इंटर्नशिप योजना 2025 में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का फुल टाइम जॉब या एजुकेशन में शामिल नहीं होना चाहिए। अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 से कम और अधिकतम आयु 24 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऑनलाइन और डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे छात्र इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए एलिजिबल हैं, मतलब ये छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
PM Internship Scheme 2025: ऐसे करें अप्लाई
पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए छात्र स्वयं से ही ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आप चाहें तो फोन से ही फॉर्म भर सकते हैं। आपकी सहूलियत के लिए हम यहां फॉर्म भरने की स्टेप्स दे रहे हैं जिनको फॉलो कर आसानी से फॉर्म भरा जा सकता है:
- पीएम इंटर्नशिप स्कीम 2025 के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट pminternship.mca.gov.in पर जाएं।
- यहां पर पहले रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी फॉर्म में मांगी गई अन्य डिटेल अपलोड कर दें।
- अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेज
पीएम इंटर्नशिप योजना में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा सकता है। एप्लीकेशन फॉर्म भरने के समय आधार कार्ड के साथ ही शैक्षिक डॉक्युमेंट, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ अपलोड करनी होगी।
कितना मिलेगा स्टाइपेंड
इस योजना में तय तिथियों में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के आधार पर 1 लाख युवाओं को देशभर की टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका दिया जायेगा। यह नियुक्तियां देशभर के 730 जिलों की जाएंगी। पीएम इंटर्नशिप फेज 2 में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड प्रदान किया जायेगा। इसमें से केंद्र सरकार की ओर से 4500 रुपये और कंपनियां अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) फंड से 500 देंगी।
CUET UG 2025 Dates Extend: एनटीए ने सीयूईटी यूजी 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आगे बढ़ाई, जल्दी करें अप्लाई
CUET UG 2025 Dates Extend: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2025) में भाग लेने की सोच रहे अभ्यर्थियों के लिए अब दो दिन का मौका और है। जो कैंडिडेट्स तय तिथि 22 मार्च तक आवेदन नहीं कर सके थे उनके पास अब 24 मार्च 2025 तक का मौका है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..