/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Airport-Terminal-Inaugurated-1.png)
हाइलाइट्स
ग्वालियर-जबलपुर समेत 16 एयरपोर्ट का लोकार्पण-शिलान्यास
लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने की बड़ी घोषणाएं
अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 से बढ़ाकर की 11450 रुपए महीना
Airport Terminal Inaugurated: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जबलपुर, ग्वालियर समेत 16 एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन किया। PM ने कहा कि देश के 16 एयरपोर्ट के लिए तेजी से काम हुआ। यह सिर्फ 16 महीने में बनकर तैयार हो गया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1766747188875411755?s=20
आगे PM ने कहा कि 2019 में जो हमने शिलान्यास किए, वो चुनाव के लिए नहीं किए। वे धरातल पर उतर चुके हैं। आज 2024 में मेहरबानी करके इसे चुनाव की नजरों से न देखें।
मैं 2047 तक देश को विकसित भारत बनाने के लिए तेज गति से दौड़ रहा हूं। साथ ही देश को दौड़ा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने उत्तरप्रदेश के आजमगढ़ से देश के 16 एयरपोर्ट का वर्चुअली लोकार्पण और शिलान्यास किया।
CM मोहन ने की बड़ी घोषणाएं
ग्वालियर एयरपोर्ट पर लोकार्पण कार्यक्रम के मंच से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने घोषणा करते हुए कहा, कि अकुशल श्रमिकों की मजदूरी 1625 से बढ़ाकर 11450 रुपए महीना की जाएगी। अर्द्धकुशल की 1764 से बढ़ाकर 12446 रुपए महीना की जाएगी।
खेतीहर मजदूर की मजदूरी 1396 से बढ़ाकर 9160 रुपए महीना की जाएगी। CM ने कहा कि गिग वर्कर्स को संबल योजना में शामिल करेंगे। 50% लागत पर ई-स्कूटर अगर कोई मजदूर खरीदेगा तो उसे 40 हजार तक की मदद की जाएगी।
कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज देशभर में एक साथ 16 एयरपोर्ट का शिलान्यास और लोकार्पण हो रहा है। 75 साल में यह कभी नहीं हुआ। कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं।
राजमाता सिंधिया की प्रतिमा का किया अनावरण
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/03/Airport-Terminal-Inaugurated-839x559.jpeg)
CM डॉ. मोहन यादव ने मंच से मुख्यमंत्री जन कल्याण (संबल) योजना के तहत 30591 मजदूरों के बैंक अकाउंट में 678 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। साथ ही एयरपोर्ट परिसर में स्थापित राजमाता विजयाराजे सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण भी किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें