/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/PM-Modi-Gujrat-Visit.webp)
PM Modi Gujrat Visit
PM Modi Gujrat Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात में लगभग 4800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे, जिनमें करीब 1600 विकास योजनाएं शामिल हैं। इसके तहत जल आपूर्ति विभाग की कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी होगा.
इसके साथ ही 35 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'भारत माता सरोवर' का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री करेंगे, जो राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है। इसके साथ ही PM देश का बना पहला सी-295 विमान लॉन्च करेंगे.
अमरेली के दुधाला में भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे.
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1850736864984187240
वडोदरा में PM का रोड शो
PM मोदी आज स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज के साथ टाटा अन्द्वांस सिस्टम लिमिटेड (टीएएसएल) परिसर में सी-295 विमान लॉन्च करेंगे. इस लॉन्चिंग से पहले स्पेन प्रधानमंत्री के साथ PM मोदी रोड शो करेंगे.
एयरपोर्ट से 2.5 किलोमीटर के रोड शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे वडोदरा के लक्ष्मी पैलेस जाएंगे. जहां पीएम विदेश मंत्रालय की द्विपक्षीय बैठक करेंगे. इसके बाद करीब 3 बजे लाठी, अमरेली में 4,800 करोड़ रूपए से ज्यादा की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे.
अमरेली में क्या है कार्यक्रम ?
अमरेली के दुधाला में प्रधानमंत्री भारत माता सरोवर का उद्घाटन करेंगे. इस परियोजना को पीपीपी मॉडल पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप के तहत विकसित किया गया था. यह बांध 4.5 करोड़ लीटर पानी रोक सकता था. लेकिन इसे गहरा करने के बाद इसकी क्षमता बढ़कर 24.5 करोड़ लीटर हो गई है.
इससे आस-पास के कुओं और कूपों में जलस्तर बढ़ गया है, जिससे स्थानीय गांवों और किसानों को सिंचाई की बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी. इन परियोजनाओं से राज्य के अमरेली, जामनगर, मोरबी, देवभूमि द्वारका, जूनागढ़, पोरबंदर, कच्छ और बोटाद जिलों के लोगों को लाभ मिलेगा.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें