हाइलाइट्स
-
MP के हर जिले में शुरु हो रहे पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
-
1 जुलाई को नए सत्र की शुरुआत के साथ होगा शुभारंभ
-
1 जुलाई से ही स्टूडेंट को मिलने लगेगी बस सुविधा
PM Excellence College: मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में पढ़ने वाले स्टूडेंट के लिए अच्छी खबर है।
सरकार कॉलेज में आने जाने के लिए स्टूडेंट को 1 रुपये में बस सुविधा (Bus facility to start in PM Excellence College) देने वाली है। इसे लेकर आदेश भी जारी हो गए हैं।
ये सुविधा सिर्फ पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के स्टूडेंट को ही मिलेगी।
1 जुलाई से शुरु होगी बसें
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM Excellence College) में नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से हो रही है। इसी तारीख से कॉलेज में बस सुविधा भी शुरु हो जाएगी।
फिलहाल संभागीय मुख्यालयों के कॉलेज में 2 और जिला मुख्यालय के कॉलेज में 1 बस से सेवा शुरु होगी। बाद में आवश्यकतानुसार इन्हें बढ़ाया जाएगा।
जनभागीदारी से संचालित होगी बसें
इन बसों का संचालन जनभागीदारी मद से किया जाएगा। इसके लिए स्टूडेंट को 1 रुपये दिन के हिसाब से हर महीने जनभागीदारी मद में 30 रुपये जमा करना होगा।
निविदा के माध्यम से कॉलेज बस आपरेटर का चयन का सकेगा। 1 जुलाई को ही इन बसों का उद्घाटन किया जाएगा।
कैंपस डेवलपमेंट के लिए मिले 40 लाख
प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में कैंपस डेवलपमेंट के लिए 40-40 लाख रुपये दिये गए हैं। ये कॉलेज कोई नये नहीं है, बल्कि पहले से संचालित हैं।
इसलिए इस फंड का उपयोग इनकी मरम्मत और रंग रोगन के लिए किया जाना है। सभी कॉलेजों (PM Excellence College) के लिए कुल 22 करोड़ रुपये जारी किये गए हैं।
प्रदेश के 55 कॉलेज हैं पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
प्रदेश के 55 कॉलेजों का उन्नयन पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के रूप में किया जा रहा है।
सभी जिलों में एक-एक कॉलेज का पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (Prime Minister College of Excellence) घोषित किया है।
इनमें प्रवेश की शर्ते पहले की तरह ही होंगी। हालांकि शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं में काफी इजाफा होगा।
कॉलेज में ये होगा खास
1. पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय ज्ञान परंपरा का केंद्र होगा
2. छात्रों को विमानन पाठ्यक्रमों के बारे में भी दी जाएगी जानकारी
3. इन कॉलेजों में पर्यटन और कृषि पाठ्यक्रम भी होंगे शुरु
4. रोजगार परक कोर्स को दिया जाएगा बढ़ावा
ये भी पढ़ें: Exclusive: कब शुरू होंगे ट्रांसफर, 100% वेतन, स्कूलों की मनमानी और भर्ती विवाद से जुड़े सवालों पर मंत्री के ये जवाब
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शुक्रवार को उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।
इस बैठक में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM Excellence College) को लेकर चर्चा हुई।
सीएम ने कहा कि इन कॉलेजों को जिले के गौरव के रूप में देखा जाना चाहिए और उन्हें तहसीलों और नागरिकों से जोड़ा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि राज्य के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को इस तरह से विकसित किया जाना चाहिए कि अन्य राज्यों के छात्र यहां पढ़ने आएं।