Advertisment

PM E-Drive Scheme: खरीदना चाहते है इलेक्ट्रिक वाहन, सरकार दे रही 10 हजार तक की सब्सिडी, ऐसे मिलेगा फायदा

Electric Vehicle Subsidy: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत

author-image
Aman jain
Electric Vehicle Subsidy

Electric Vehicle Subsidy

Electric Vehicle Subsidy: केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने गुरुवार को ऐलान किया है कि पीएम ई-ड्राइव योजना (PM E-Drive Scheme) के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया और तन पहिया वाहनों पर सब्सिडी दी जाएगी।

Advertisment

इस योजना के तहत इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों की बैटरी पावर के आधार पर सब्सिडी दी जाएगी। इससे लोगों की मद्द होगी और देश के लोग और अधिक तेजी के साथ इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicle Subsidy) की तरफ बढ़ेंगे। आइए हम आपको इसकी जानकारी देते हैं।

publive-image

पहले साल दी जाएगी इतनी सब्सिडी

इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के लिए बैटरी की पावर के आधार पर 5,000 रुपए प्रति किलोवाट के हिसाब से सब्सिडी दी जाएगी, लेकिन पहले साल में कुल सब्सिडी 10,000 रुपये से ज्‍यादा नहीं होगी।

दूसरे साल मिलेगी इतनी सब्सिडी

दूसरे साल में यह सब्सिडी घटकर 2,500 रुपए प्रति किलोवाट कर दी जाएगी। इसी के साथ कुल सब्सिडी 5,000 रुपए से अधिक नहीं होगी। यह योजना दो साल तक चलेगी।

Advertisment

publive-image

ई-रिक्शा और तीन पहिया वाहनो पर सब्सिडी

आपको बता दें कि ई-रिक्शा और तिपहिया वाहनों के लिए पहले साल में 25,000 रुपए की सब्सिडी (PM electric vehicle subsidy) मिलेगी, जो दूसरे वर्ष में घटकर 12,500 रुपये प्रति वाहन कर दी जाएगी।

इसी के साथ एल 5 श्रेणी में आने वाले तिपहिया वाहनों (जो माल ढुलाई में इस्तेमाल होते हैं) के लिए पहले वर्ष में 50,000 रुपये की सब्सिडी (PM E-Drive Scheme) दी जाएगी, जो दूसरे वर्ष में घटकर 25,000 रुपये रह जाएगी। आपको बता दें कि यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने और भारत में स्वच्छ परिवहन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जल्द शुरू की जाएगी।

publive-image

यह भी पढ़ें- अब मध्यप्रदेश में ईवी वाहनों पर मिलेगी छूट: सरकारी भवनों में भी लगेंगे चार्जिंग स्टेशन, जानें किन वाहनों पर कितनी मिलेगी सब्सिडी

Advertisment

ऐसे मिलेगी सब्सिडी (Electric Vehicle Subsidy)

पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत लाभ लेने के लिए आपको ये बताए गए कदम उठाने होंगे।

ई-वाउचर जारी: पीएम ई-ड्राइव पोर्टल के माध्यम से एक आधार प्रमाणित ई-वाउचर जारी किया जाएगा।

साइन अपलोड: खरीदार और डीलर को इस ई-वाउचर पर विधिवत साइन करने होंगे। इसके बाद, इसे पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा।

Advertisment

सेल्फी अपलोड: योजना के तहत प्रोत्साहन का लाभ प्राप्त करने के लिए खरीदार को पोर्टल पर एक सेल्फी अपलोड करनी होगी।

इस बताई गई प्रक्रिया के माध्यम से योजना के लाभार्थियों की पहचान और सत्यापन सुनिश्चित किया जाएगा।

सचिव ने दी जानकारी (Electric Vehicle Subsidy)

भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव कामरान रिजवी ने कहा कि पीएम ई-ड्राइव योजना के तहत सब्सिडी के दुरुपयोग को रोकने के लिए हर 6 महीनों में उत्पादन का परीक्षण किया जाएगा। यह परीक्षण यह सुनिश्चित करेगा कि सभी चीजें सही तरीके से चल रही हैं और योजना के नियमों का पालन किया जा रहा है।

जब उनसे पूछा गया कि क्या उन ई-वाहन निर्माताओं को पीएम ई-ड्राइव से वंचित किया जाएगा जिन्होंने फेम-2 मानदंडों का उल्लंघन किया था, तो केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी ने जवाब दिया कि इस बारे में निर्णय लिया जाएगा कि उन्हें कैसे प्रोत्साहित किया जाए।

यह भी पढ़ें- Hindi Diwas Poem 2024: हिंदी भाषा सरल है, दिलों की हलचल है, स्कूल कम्पटीशन के बढ़िया हैं ये कविताएं

Automobiles Hindi News Automobiles News in Hindi hd kumaraswamy एचडी कुमारस्वामी e rickshaw Pm e drive e two wheeler पीएम ई ड्राइव भारी उद्योग मंत्रालय PM E Drive Yojana HD Kumarswamy Electric Vehicle Subsidy Scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें