Advertisment

Manipur 50th statehood day: प्रधानमंत्री ने मणिपुर स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने का विजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई। स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मणिपुर को बहुत-बहुत बधाई। मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है। ऐसे हर व्यक्ति को मैं नमन करता हूं।

author-image
Bansal news
Manipur 50th statehood day: प्रधानमंत्री ने मणिपुर स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर दी बधाई, नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने का विजन

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर स्थापना के 50 वर्ष Manipur 50th statehood day पूरे होने पर दी बधाई।

Advertisment

बहुत लोगों ने किया है तप और त्याग 

स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मणिपुर को बहुत-बहुत बधाई। मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है। ऐसे हर व्यक्ति को मैं नमन करता हूं।

मणिपुर ने देखें उतार चढ़ाव

मणिपुर ने बीते 50 सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखें। मणिपुर वासियों ने हर परिस्थिति का सामना किया है। मणिपुर शांति डिज़र्व और बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिज़र्व करता है। ये बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है। मुझे खुशी है कि बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर ने ये हासिल किया है।

नॉर्थ ईस्ट को बनायेंगे एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर

नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के जिस विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें मणिपुर की भूमिका अहम है। आपको पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतज़ार करना पड़ा।इतने दशकों बाद रेल का इंजन मणिपुर पहुंचा है, यही डबल इंजन की सरकार का कमाल है।

Advertisment

 मणिपुर ने शुरू किया तेज विकास सफर

नॉर्थ ईस्ट में 9,000 करोड़ रुपए की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछ रही है उसका लाभ भी मणिपुर को मिलने वाला है। 50 वर्षों की यात्रा के बाद आज मणिपुर एक अहम पड़ाव पर खड़ा है। मणिपुर तेज विकास की तरफ सफर शुरू कर दिया है। अब हमें आने वाले दशक के लिए नए सपनों, नए संकल्पों के साथ चलना है।

Hindi News Today Statehood Day Manipur Manipur News pm modi hindi news 4th manipur statehood day women's polo tournament 50th statehood day 50th statehood day of manipur Manipur 50th statehood day manipur formation day status manipur foundation day manipur statehood day manipur statehood day 2021 manipur statehood day status meghalaya statehood day nagaland on statehood day staehood day statehood day celebration statehood day of manipur tripura statehood day
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें