नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर स्थापना के 50 वर्ष Manipur 50th statehood day पूरे होने पर दी बधाई।
बहुत लोगों ने किया है तप और त्याग
स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने पर मणिपुर को बहुत-बहुत बधाई। मणिपुर एक राज्य के रूप में आज जिस मुकाम पर पहुंचा है, उसके लिए बहुत लोगों ने अपना तप और त्याग किया है। ऐसे हर व्यक्ति को मैं नमन करता हूं।
मणिपुर ने देखें उतार चढ़ाव
मणिपुर ने बीते 50 सालों में बहुत उतार चढ़ाव देखें। मणिपुर वासियों ने हर परिस्थिति का सामना किया है। मणिपुर शांति डिज़र्व और बंद-ब्लॉकेड से मुक्ति डिज़र्व करता है। ये बड़ी आकांक्षा मणिपुरवासियों की रही है। मुझे खुशी है कि बीरेन सिंह जी के नेतृत्व में मणिपुर ने ये हासिल किया है।
नॉर्थ ईस्ट को बनायेंगे एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर
नॉर्थ ईस्ट को एक्ट ईस्ट पॉलिसी का सेंटर बनाने के जिस विजन को लेकर हम आगे बढ़ रहे हैं, उसमें मणिपुर की भूमिका अहम है। आपको पहली पैसेंजर ट्रेन के लिए 50 साल का इंतज़ार करना पड़ा।इतने दशकों बाद रेल का इंजन मणिपुर पहुंचा है, यही डबल इंजन की सरकार का कमाल है।
मणिपुर ने शुरू किया तेज विकास सफर
नॉर्थ ईस्ट में 9,000 करोड़ रुपए की प्राकृतिक गैस पाइपलाइन बिछ रही है उसका लाभ भी मणिपुर को मिलने वाला है। 50 वर्षों की यात्रा के बाद आज मणिपुर एक अहम पड़ाव पर खड़ा है। मणिपुर तेज विकास की तरफ सफर शुरू कर दिया है। अब हमें आने वाले दशक के लिए नए सपनों, नए संकल्पों के साथ चलना है।