/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Khandwa-News-1-1.webp)
हाइलाइट्स
मध्यप्रदेश में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू
शिक्षा कोई नहीं छीन सकता- विधायक तनवे
खंडवा विधायक ने पहले फीता काटा फिर दिया एग्जाम
Khandwa News: ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है कि जो व्यक्ति कॉलेज का उद्घाटन करे और आधे घंटे बाद उसी कॉलेज में एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट के रूप में शामिल हो।
मध्य प्रदेश के खंडवा में ऐसा ही हुआ। खंडवा विधायक ने पहले पीएम ऑफ एक्सीलेंस कॉलेज का फीता काटकर शुभारंभ किया और कुछ देर बाद उसी कॉलेज में एक स्टूडेंट के रूप में परीक्षा दी।
दरअसल, 14 जुलाई रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इंदौर में आयोजित कार्यक्रम से वर्चुअली रूप से एक साथ 55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस की शुरुआत की थी। इसमें खंडवा का SN कॉलेज भी शामिल था।
खास बात तो ये रही कि खंडवा के कार्यक्रम में विधायक कंचन तनवे बतौर अतिथि के रूप में मौजूद थीं। कार्यक्रम के बाद उन्होंने BWS (बैचलर ऑफ सोशल वर्क) का एग्जाम दिया।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1812777876955275729
शिक्षा कोई नहीं छीन सकता- विधायक तनवे
विधायक कंचन तनवे ने कार्यक्रम (Khandwa News) के दौरान कहा कि पढ़ाई करने की कोई सीमित उम्र नहीं होती है। हमारी तैयारी के हिसाब से परीक्षा दे सकते हैं। मैं सभी स्टूडेंट्स से अनुरोध करती हूं कि जीवन में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Khandwa-News-2-859x483.webp)
अगर हम शिक्षित हैं, तो हमें किसी बात की कमी नहीं है। हर चीज में बंटवारा हो सकता है, लेकिन शिक्षा ही एक ऐसी चीज है जिसे हमसे कोई नहीं छीन सकता। सभी लोग मन लगाकर पढ़ाई करें और अपने साथ परिवार का नाम रोशन करें।
अधूरी पढ़ाई कर रही हूं पूरी
खंडवा विधायक तनवे ने कहा कि पढ़ाई करने की कोई उम्र नहीं होती है। मैंने शादी से पहले 8वीं तक पढ़ाई की थी। शादी होने के बाद भी मैंने अपनी पढ़ाई जारी रखी। इस बीच मैं जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पदस्थ थी। अब जब मैं विधायक बन गई हूं, तो जो मेरी BSWकी पढ़ाई अधूरी रह गई थी, जिसे मैं पूरी कर रही हूं।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/Khandwa-News-3-859x483.webp)
9 साल में लड़े 5 चुनाव, सभी में मिली जीत
आपको बता दें कि कंचन तनवे ने 9 साल में 5 चुनाव जीते हैं। उनका राजनीति में सक्सेस रेट 100% रहा है। यानि कि जितने चुनाव उन्होंने लड़े हैं, उतने ही जीते हैं।
साल 2015 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता की नौकरी छोड़कर जनपद सदस्य का चुनाव लड़ी। इसके बाद पंधाना जनपद अध्यक्ष का चुनाव लड़ी और साल 2022 तक जनपद अध्यक्ष रहीं।
साल 2022 में जिला पंचायत सदस्य के लिए बीजेपी से दावेदारी की, लेकिन पार्टी ने समर्थन नहीं दिया। समर्थन नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और सदस्य बनीं।
कंचन तनवे ने विधानसभा चुनाव में दावेदारी ठोंकी। जिला पंचायत अध्यक्ष रहते हुए बीजेपी से विधानसभा (Khandwa News) का टिकट लिया और चुनाव लड़कर जीत हासिल की।
ये खबर भी पढ़ें: उज्जैन में शिप्रा नदी उफान पर: कई मंदिर डूबे-बहने लगी कारें, जानें बिना बारिश के कैसे आई बाढ़
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें