हाइलाइट्स
-
55 पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू
-
गृहमंत्री अमित शाह इंदौर से करेंगे उद्धाटन
-
जानिए क्यों खास हैं ये संस्थान
MP News: मध्यप्रदेश के कॉलेजों में स्टूडेंट्स अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर वेद पुराण तक की शिक्षा हासिल कर सकेंगे।
रविवार से प्रदेश में 55 प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शुरू किए जा रहे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इंदौर के श्री अटल बिहारी वाजपेयी आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज से इसका शुभारंभ करेंगे।
आज से शुरू होगा पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस
गृहमंत्री अमित शाह रविवार 14 जुलाई को प्रदेश के 55 जिलों में पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM Shri College of Excellence) का शुभारंभ करेंगे।
साथ ही विद्यार्थियों के लिए बस सेवा का भी शुभारंभ किया जाएगा। इस बस सेवा के तहत कॉलेज आने वाले विद्यार्थी मात्र 1 रुपये में हर दिन इस बस से आवागमन कर सकेंगे।
गृह मंत्री के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे शामिल
उद्घाटन समारोह इंदौर के अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय कला व वाणिज्य महाविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री मोहन यादव भी शामिल होंगे।
पीएम एक्सीलेंस कॉलेज क्यों है खास?
मध्य प्रदेश के 55 जिलों में पीएम एक्सीलेंस कॉलेंजों की शुरुआत हो रही है। एक्सीलेंस कॉलेजों में नई शिक्षा नीति के अनुरूप सभी कोर्स उपलब्ध होंगे।
इसके अलावा इन कॉलेजों में सभी तरह के शैक्षणिक संसाधन मौजूद होंगे। इन कॉलेजों का पूरा लाभ युवा पीढ़ी को मिलेगा।
अब हर जिले में युवाओं की बेहतर शिक्षा का आधार “प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस” में उत्कृष्ट गुणवत्तापूर्ण समग्र समावेशी एवं रोजगारोन्मुखी शिक्षा मिलेगी।
गृहमंत्री अमित शाह पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस (PM College of Excellence) के विद्यार्थियों के लिए बस सेवा की शुरुआत करेंगे।
भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ की स्थापना
राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (National Education Policy-2020) की मूल भावना के अनुरूप महाविद्यालयों में “भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ” की स्थापना की जा रही है।
इसमें समस्त विषयों की भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित पुस्तकें, वेद, पुराण, उपनिषद आदि शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं आमजन के लिए उपलब्ध कराए जा रहे है।
इसके साथ ही भारतीय ज्ञान परम्परा से संबंधित वीडियो आदि के प्रर्दशन की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है