Advertisment

COVID Hospital: पीएम केयर्स फंद से होगी बंगाल की बड़ी मदद, 250 बेड वाले बनेंगे दो अस्थायी कोविड अस्पताल

COVID Hospital: पीएम केयर्स फंद से होगी बंगाल की बड़ी मदद, 250 बेड वाले बनेंगे दो अस्थायी कोविड अस्पताल, PM Cares fund will be a big help to Bengal 250 beds will be made COVID Hospital

author-image
Shreya Bhatia
COVID Hospital: पीएम केयर्स फंद से होगी बंगाल की बड़ी मदद, 250 बेड वाले बनेंगे दो अस्थायी कोविड अस्पताल

नई दिल्ली। (भाषा) प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स) से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना की जाएगी। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में कहा कि पीएम केयर्स ने रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद और कल्याणी में 250 बिस्तरों वाले दो अस्थायी कोविड अस्पतालों की स्थापना के लिए 41.62 करोड़ रुपये आवंटित करने का निर्णय लिया है।

Advertisment

इसके लिए राज्य सरकार और भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से भी कुछ ढांचागत सहायता प्रदान की जाएगी।पीएमओ ने कहा कि यह प्रस्ताव पश्चिम बंगाल में कोविड-19 की स्थिति को प्रभावी ढंग से प्रबंधित करने के लिए स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में वृद्धि करेगा।पीएमओ ने कहा कि पीएम केयर्स के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के प्रयास के तहत बिहार, दिल्ली, जम्मू और श्रीनगर में भी कोविड-19 अस्पताल स्थापित करने में सहायता की गई है।

गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक धर्मार्थ ट्रस्ट बनाया गया है।

Advertisment
health hospital Healthcare Human Development pm cares fund PM CARES Fund Trust West Bengal Covid hospital पीएम केयर्स फंड पीएम केयर्स फंड ट्रस्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें