नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार PM Cares For Chlidren ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, सरकार ने कोरोना से अनाथ होने वाले बच्चों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस का ऐलान किया है। इसकी जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है।
बता दें कि, केंद्र सरकार के ऐलान के मुताबिक ने 18 साल की आयु तक के उन बच्चों को 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा, जो कोरोना वायरस (कोविड -19) महामारी के कारण अनाथ हो गए थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि, प्रीमियम का भुगतान प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और आपात स्थिति PM Cares For Chlidren राहत कोष (पीएम-केयर्स) से किया जाएगा।
इसके साथ ही, अनुराग ठाकुर ने भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र द्वारा उठाए गए कदमों पर एक सरकारी वेबसाइट PM Cares For Chlidren के लिंक के साथ ट्विटर पर योजना का विवरण पोस्ट किया है।
कोविड से प्रभावित बच्चों के देखभाल हेतु उठाए कदमों के तहत 18 साल तक के बच्चों को आयुष्मान भारत के तहत 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा और इसके प्रीमियम का भुगतान पीएम केयर्स द्वारा किया जाएगा। #MonsoonSession https://t.co/Gxpj7sFlYV pic.twitter.com/kfa7fTWigq
— Office of Mr. Anurag Thakur (@Anurag_Office) August 4, 2021