Advertisment

PM Ayushman Bharat Yojna: आयुष्मान कार्ड खोने या टूटने पर न लें टेंशन, अस्पताल फिर भी करेगा मुफ्त में इलाज, जानें कैसे

author-image
Manya Jain
PM Ayushman Bharat Yojna

PM Ayushman Bharat Yojna

PM Ayushman Bharat Yojna: सेहतमंद रहना के जीवन का बहुत ज्यादा जरुरी हिस्सा है. इस सेहत को ध्यान रखते हुए साथ ही भविष्य में सेहत को बरकरार करने के लिए कई तरह के हेल्थ इंश्योरेंस लेते हैं. जिससे भविष्य में होने वाली सभी स्वास्थ से जुडी समस्या न हों.

साथ ही किसी भी तरह की इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन के दौरान पैसों की समस्या न हो. लेकिन जिनके पास हेल्थ इंश्योरेंस के लिए पैसा नहीं उनकी मदद भारत सरकार करती है. इसके लिए भारत सरकार आयुष्मान योजना चलाती है.

इस योजना के अंतर्गत आयुषमान कार्ड बनाए जाते हैं. जिससे लाभार्थियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है. लेकिन क्या हो कि आप अपना आयुष्मान कार्ड खो दें या तोड़ दें. इस स्थिति में आप कैसे इलाज करवा सकते हैं उसकी प्रोसेस आज हम आपको बताएंगे.

घुमने और टूटने पर नहीं होगी समस्या 

कई बार अनजाने में लोग ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिनकी वजह से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. जरूरी दस्तावेज खो जाना या खराब हो जाना भी इन्हीं में से एक है. अगर आपका आयुष्मान कार्ड कहीं गुम हो गया है या टूट गया है, तो चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ऐसे में आपके मन में यह सवाल आना स्वाभाविक है कि अब मुफ्त इलाज कैसे मिलेगा.घुमने  लेकिन हम आपको बताते हैं कि ऐसी स्थिति में भी समाधान मौजूद है.

Advertisment

हेल्प डेस्क करेगी आपकी मदद 

इस समस्या के लिए आयुष्मान योजना सूचीबद्ध हर अस्पताल में आयुष्मान मित्र हेल्प डेस्क होती है. आपको बस इन डेस्क पर जाकर बताना है कि आपका आयुष्मान कार्ड खो गया है या फट गया है. इसके बाद आयुष्मान मित्र डेस्क पर मौजूद ऑपरेटर को आपको अपना आयुष्मान कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर बताना होगा.

इसके बाद डेस्क आपकी पहचान वेरीफाई करेगा. फिर आप फ्री इलाज की सुविधा आयुष्मान कार्ड खो जाने या या टूट जाने पर भी करा सकेंगे.

कैसे करें शिकायत 

आप इसके लिए शिकायत भी का सकते हैं. अगर आपका कार्ड टूट या खो गया है और अस्पताल आपको इलाज देने से मना करता है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर पर कर सकते हैं. आपको बस अपने फोन से 14555 नंबर डायल करना है.

Advertisment

साथ ही अप प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://cgrms.pmjay.gov.in/GRMS/loginnew.htm पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्‍यमंत्री अन्‍नकोष योजना: CG में गर्भवती-शिशुओं की हेल्‍थ के लिए कारगार है ये स्‍कीम, विष्‍णुदेव साय आज करेंगे शुरुआत

आयुष्मान भारत 70+ स्वास्थ्य बीमा योजना : ऐसे खुद बनवाएं अपना कार्ड, जानें सेल्फ रेजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का विस्तार किया है. जिसके तहत 70 साल और उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हर साल 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य सुरक्षा कवच दिया जाएगा.

publive-image

बता दें इस योजना के लिए 70 साल या उससे ज्यादा उम्र के सभी लोग पात्र होंगे। चाहे उनकी आय कितनी भी हो. योजना का शुभारंभ 29 अक्टूबर 2024 को हुआ. इसके बाद से इसके ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से कार्ड बनाए जा रहे हैं। आप भी ऑनलाइन अपना कार्ड खुद बना सकते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Advertisment
Ayushman Card आयुष्मान कार्ड Ayushman Bharat Yojana आयुष्मान भारत योजना utility news free treatment Ayushman Yojana आयुष्मान योजना Ayushman Card Rules ayushman card lost मुफ्त इलाज आयुष्मान कार्ड नियम आयुष्मान कार्ड खो गया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें