Advertisment

MP में रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार : PMAY की किस्त के लिए मांग रहा था घूस, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा

Sagar Employment Assistant Bribe: सागर में रोजगार सहायक को लोकायुक्त पुलिस ने रिश्वत लेते गिरफ्तार किया, पीएम आवास योजना की किस्त खाते में डालने के लिए मांग रहा था 3 हजार रुपए की रिश्वत

author-image
BP Shrivastava
Sagar Employment Assistant Bribe

Sagar Employment Assistant Bribe: मध्यप्रदेश के सागर में प्रधानंत्री आवास योजना की किस्त एक हितग्राही के खाते में ट्रांसफर करने के एवज में रिश्वत लेने वाले रोजगार सहायक को लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। मामला सागर की बंडा तहसील के ग्राम पंचायक जमुनिया से जुड़ा है। यहां पदस्थ रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर को तीन हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1887472309310791901

प्रधानमंत्री आवास की तीसरी किस्त जारी करने मांग रहा था घूस

publive-image

जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचाय जमुनिया के एक गांव की रहने वाली शकुन बाई ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMRY) के तहत योजना की हितग्राही हैं। उन्हें घर बनाने के लिए योजना की दो किस्तें मिल चुकी हैं। तीसरी किस्त के पैसे के लिए उन्होंने ग्राम पंचायत जमुनिया के रोजगार सहायक से संपर्क किया। इसके बाद रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर ने किस्ते के एवज में तीन हजार रुपए की मांग की। कई बार पंचायत पहुंच कर मुन्ना लाल से गुहार लगाई, लेकिन हर बार की तरह रोजगार सहायक ने कहा बिना पैसे दिए काम कैसे हो पाएगा?

ये भी पढ़ें: पटवारी ने तहसीलदार को हड़काया: नामांतरण के लिए 20 हजार कहां से दे गरीब किसान,2 दिन में करो काम वरना तहसील में दूंगा

लोकायुक्त पुलिस सागर ने की कार्रवाई

इसके बाद परेशान शुकन बाई ने इसकी शिकायत लोकायुक्त सागर जाकर की। योजना के अनुसार दो हजार रुपए में रोजगार सहायक से मामला सेट किया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस के बताए तरीके से शकुन बाई ने रोजगार सहायक मुन्ना लाल सौर को जैसे ही रिश्वत दी। इसी दौरान लोकायुक्त पुलिस ने रोजगार सहायक को दबोच लिया।

Advertisment

MP में दुकान पर बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेज: जबलपुर प्रशासन ने छापा मार कार्रवाई की, सरकारी दस्तावेज जब्त, दुकान सील

MP Govt Documents Scam

MP Govt Documents Scam: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक दुकान पर फर्जी तरीके से बनाए जा रहे सरकारी दस्तावेजों के मामले में प्रशासन ने कार्रवाई की है। प्रशासन ने दुकान से दस्तावेज जब्त कर दुकान को सील कर दिया है। हालांकि, इस दौरान दुकानदार पकड़ में नहीं आया है, बताते हैं दुकान का संचालक जुबेर खान फरार है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को शिकायत मिली थी कि घमापुर चौक पर स्थित मलिक एसोसिएट्स शॉप पर फर्जी तरीके से सरकारी दस्तावेज तैयार किए जा रहे हैं। इसके बाद गुरुवार को पुलिस-प्रशासन की टीम ने मलिक एसोसिएट्स शॉप पर छापा मार कार्रवाई की। यहां से बड़ी मात्रा में फर्जी दस्तावेज जब्त किए गए। एडीएम रांझी और अधारताल ने संयुक्त रूप से कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान एसोसिएट का मालिक दुकान पर नहीं मिला। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

MP news Sagar Employment Assistant Bribe PM Awas Yojana installment Sagar Employment Assistant Arrested Bribe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें