Advertisment

PM Awas Yojana 2024: सीएम का बड़ा ऐलान, इन लोगों को घर बनाकर देगी सरकार, क्या आप भी हैं इसमें शामिल

PM Awas Yojana 2024: सीएम का बड़ा ऐलान, इन लोगों को घर बनाकर देगी सरकार, क्या आप भी है इसमें शामिल pm-awas-yojana-2024-up-cm-yogi-Adityanath-announced-big-gift-to-200-families-in-lucknow-latest update news in hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
PM-Avas-Yojana-2024

PM-Avas-Yojana-2024

PM Awas Yojana 2024:  हर व्यक्ति की मूलभूत आवश्यकता होती है रोटी, कपड़ा और मकान। प्रदेश की सरकार अब शहर के ऐसे परिवारों के लिए मकान दिलाने वाली है जो सालों से झुग्गियों में रह रहे थे। साथ ही नरक का जीवन जीने को मजबूर थे।

Advertisment

जी हां इसे लेकर प्रदेश के राज्यमंत्री ने कहा है कि झुग्गियों में रह कर मुश्किल जीवन जी रहे लोगों को अब प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के अंतर्गत नए मकान बनाकर दिए जाएंगे। इसमें करीब 200 परिवारों ऐसे हैं जिन्हें इस योजना के तहत खुद का घर मिल जाएगा।

यहां मिलेगा पीएम आवास योजना में घर

आपको बता दें उत्तर प्रदेश में बीते 90 साल से नरकीय जीवन जी रहे 200 परिवारों को सीएम योगी आदित्यनाथ (UP CM Yogi Adityanath) ने बड़ा ऐलान करते हुए पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana) के लिए तहत मकान दिए जाने की बात कही है।

200 परिवारों को सीएम ने दी बड़ी सौगात 

दरअसल लखनऊ स्थित आरडीएसओ (RDSO) के पास कलंदरखेड़ा में झुग्गी बनाकर रह रहे 200 परिवार ऐसे हैं जो कष्ट का जीवन जी रहे हैं। इनके लिए मूलभूत सुविधाओं में पानी तक नहीं मिल रहा है। योगी सरकार (UP Govt) के समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण ने गुरुवार 8 अगस्त को इस क्षेत्र का दौरा किया।

Advertisment

इसी दौरान उन्होंने घुमंतू समुदाय के परिवारों को बड़ी राहत देते हुए बहुत बिजली, पानी व आवास जैसी मूलभूत सुविधाएं देने का ऐलान किया है।

राज्यमंत्री ने दिया आश्वासन

आपको बता दें समाज कल्याण राज्यमंत्री ने लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार को स्थानीय नागरिकों को आश्वासन दिया है, कि योगी सरकार सभी को प्रधानमंत्री आवास (Pradhanmantri Awas 2024) देगी। यहां के रहवासियों ने मंत्री को बताया कि उस स्थान पर करीब 200 परिवार ऐसे हैं तो करीब 90 सालों से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इतना ही नहीं वे यहां नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

मंत्री ने अधिकारियों को दिए निर्देश

यहां पर राज्यमंत्री ने मौके पर मौजूद नगर निगम (Nagar Nigam) के जोनल अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि जब तक इन परिवारों को स्थाई आवास यानी अपना घर नहीं मिल जाता है तब तक टैंकर के माध्यम से इन्हें शुद्ध जल (Drinking Water) उपलब्ध कराया जाए।

Advertisment

यह भी पढ़ें:

House Rent New Rule: किराए पर मकान देने वाले पढ़ लें ये खबर, सरकार ला रही ये नया नियम, जेब होगी खाली

 Sarkari Flat Offer: मकान खरीदने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 10 लाख कम हुए सरकारी फ्लैट्स के रेट, कहां-कहां कम हुई कीमत

hindi news Bansal News MPCG UP News Lucknow news uttar pradesh news cm yogi adityanath PM Awas Yojana UP Politics यूपी न्यूज CM Yogi Announcement UP News Hindi PM Awas Yojana 2024 Latest Lucknow News Lucknow RDSO pm awas yojana 2024 news pm awas yojana 2024 online apply latest big newsयोगी आदित्यनाथ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें