Advertisment

Plus Size Dressing Tips: शादी-पार्टी में अपने लुक से ऐसें करें रॉक, प्लस साइज महिलाएं फॉलो करें ये 7 टिप्स

Plus Size Dressing Tips:  शादी, पार्टी की शॉपिंग करते वक्त ऑप्शन तो बहुत नजर आते हैं, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं, तो सिर्फ पसंद के बेसिस।

author-image
Bansal news
Plus Size Dressing Tips: शादी-पार्टी में अपने लुक से ऐसें करें रॉक, प्लस साइज महिलाएं फॉलो करें ये 7 टिप्स

Plus Size Dressing Tips:  शादी, पार्टी की शॉपिंग करते वक्त ऑप्शन तो बहुत नजर आते हैं, लेकिन अगर आप प्लस साइज हैं, तो सिर्फ पसंद के बेसिस पर आउटफिटस नहीं खरीद सकती। आपको अपनी फीगर का भी ध्यान रखना होता है।

Advertisment

वैसे बहुत सारी प्लस साइज महिलाओं को पता भी नहीं होता कि किस तरह के ड्रेसेज उनकी पर्सनैलिटी पर अच्छे लगेंगे और किन तरह के आउटफिट्स से एक्स्ट्रा फैट को कवर किया जा सकता है। आज के लेख में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

एंपायर कट ड्रेसेज

एंपायर कट ड्रेसेज आपके लिए एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। फिर चाहें वो एथनिक में हों, वेस्टर्न पहनें या फिर फ्यूजन में। प्लस साइज महिलाओं पर एंपायर कट बहुत ही अच्छा लगता है। साथ ही ये उन महिलाओं के लिए बेस्ट है, जिनकी लोअर बॉडी हैवी होती है।

डार्क कलर्स चुनें

शादी में अगर आप हैवी वर्कवाली ड्रेसेज पहनने वाली हैं, तो उसमें लाइट नहीं बल्कि डार्क कलर्स चुनें। ब्लैक, डार्क ग्रीन, ब्लू ऐसे कलर्स हैं, जो शादी-ब्याह में अच्छे भी लगते हैं और इनमें आप अपने ग्रेस को भी बढ़ा सकती हैं।

Advertisment

मोनोक्रोम लुक

मोनोक्रोम लुक यानी बहुत ज्यादा कलर्स या ब्राइट कलर कंट्रास्ट की जगह सिंगल कलर की ड्रेस आपकी फीगर पर ज्यादा जंचेगी। अगर आपको सिंगल कलर में लुक बोरिंग लग रहा है, तो आउटफिट के साथ कलरफुल कंट्रास्ट ज्वैलरी पहनें।

लंबी कुर्ती चुनें

सूट, गरारा पहनने वाली हैं, तो इसके साथ लंबी कुर्ती चुनें। इससे बैली और हिप एरिया के फैट को आसानी से छुपाया जा सकता है। वहीं अगर लंहगा-चोली पहनने का इरादा है, तो पेट का मोटापा कवर करने के लिए चोली के नेक डिजाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें। वी या स्वीटहार्ट नेक डिजाइन आपको सूट करेंगे।

लाइट फैब्रिक

ड्रेस के डिज़ाइन के साथ ही इसके फैब्रिक पर भी ध्यान दें। हैवी बनारसी सिल्क, ऑर्गेंजा, टिशू या वेलवेट जैसे फैब्रिक के बजाय लाइट फैब्रिक जैसे- शिफॉन, जॉर्जेट, लिनन, मटका सिल्क या मैसूर सिल्क आप पर ज्यादा अच्छे लगेंगे।

Advertisment

मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट

सूट के साथ दुपट्टा नहीं कैरी करने वाली हैं, तो इसकी जगह मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट पहन सकती हैं। शॉर्ट ब्लाउज और हाई वेस्ट ट्राउजर्स के साथ लॉन्ग जैकेट से पेट के एक्स्ट्रा फैट को कवर किया जा सकता है।

अच्छी फिटिंग वाली लॉन्जरी

ड्रेस के साथ अच्छी फिटिंग वाली लॉन्जरी पहनना भी बहुत जरूरी है। ब्रा सही सपोर्ट देने वाली होनी चाहिए। अनारकली कुर्ता या गाउन पहन रही हों, तो इसके साथ शेपवेयर पहन सकती हैं।

यह भी पढ़ें 

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने की प्रेस कांफ्रेंस, स्टूडेंट को एक हजार रुपए में मिलेगी टिकिट

Advertisment

S. Sreesanth: क्रिकेटर श्रीसंत के खिलाफ लाखों की धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

Breakfast for Weight Loss: बढ़ता वजन बन गया है परेशानी की वजह, तो वेट लॉस के लिए खाएं ये 5 हेल्दी ब्रेकफास्ट

Google Pay: गूगल पे पर मोबाइल रिचार्ज करने पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, जानें पूरी खबर

Animal Trailer Release: बचपन से लेकर बुढापे तक के रोल में नजर आए रणबीर, एनिमल का धांसू ट्रेलर रिलीज

Plus Size Dressing Tips,Dressing Tips, शादी-पार्टी, प्लस साइज, आउटफिटस, एंपायर कट ड्रेसेज, डार्क कलर्स चुनें, मोनोक्रोम लुक, लंबी कुर्ती, लाइट फैब्रिक, लाइट फैब्रिक, मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट, लॉन्जरी

Dressing Tips Plus Size Dressing Tips आउटफिटस एंपायर कट ड्रेसेज डार्क कलर्स चुनें प्लस साइज मैचिंग कलर की लॉन्ग जैकेट मोनोक्रोम लुक लंबी कुर्ती लाइट फैब्रिक लॉन्जरी शादी-पार्टी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें