Advertisment

PLI Scheme For MMF: पीएलआई योजना को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी, घरेलू विनिर्माण को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को 10,683 करोड़ रुपये व्यय के साथ PLI Scheme For MMF तकनीकी परिधान और मानव निर्मित रेशे (एमएमएफ) के लिये उत्पादन...

author-image
Bansal News
PLI Scheme For MMF: पीएलआई योजना को मिल सकती है मंत्रिमंडल की मंजूरी, घरेलू विनिर्माण को मिलेगा बढ़ावा

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल बुधवार को 10,683 करोड़ रुपये व्यय के साथ PLI Scheme For MMF तकनीकी परिधान और मानव निर्मित रेशे (एमएमएफ) के लिये उत्पादन आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को मंजूरी दे सकता है। इस पहल का मकसद घरेलू विनिर्माण और निर्यात को बढ़ावा देना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

Advertisment

उसने कहा कि प्रस्ताव बुधवार को विचार के लिये मंत्रिमंडल के समक्ष आ सकता है। मंत्रिमंडल इससे पहले देश में विनिर्माण क्षमता और निर्यात को बढ़ावा देने के लिये 13 प्रमुख क्षेत्रों के लिये पीएलआई योजना को मंजूरी दे चुका है। अधिकारी के अनुसार मंत्रिमंडल की मंजूरी के बाद PLI Scheme For MMF कपड़ा मंत्रालय संबंधित क्षेत्रों के लिये विस्तृत दिशनिर्देश जारी करेगा।

योजना का मकसद भारत में संबंधित क्षेत्रों में PLI Scheme For MMF समस्याओं को दूर कर, पैमाने की मितव्ययिता प्राप्त कर तथा दक्षता सुनिश्चित कर विनिर्माण को वैश्विक रूप से प्रतिस्पर्धी बनाना है। इसे भारत में अनुकूल परिवेश बनाने और देश को वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का एक अभिन्न हिस्सा बनाने के उद्श्य के साथ तैयार किया गया है।

इस योजना से वैश्विक निवेश आकर्षित होने, बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर सृजित होने और निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि की उम्मीद है। यह योजना घरेलू कंपनियों को वैश्विक स्तर पर प्रमुख इकाई बनने में भी मदद करेगी।भारत के मानव निर्मित रेशे से बने कपड़ों का निर्यात उसके कुल परिधान निर्यात PLI Scheme For MMF का केवल 10 प्रतिशत है। यह 2019-20 में लगभग 16 अरब डालर था।

Advertisment
Bansal News india bansal bhopal bansal business news in hindi Union Cabinet President Business Diary Hindi News Business Diary News in Hindi Modi cabinet A Sakthivel Apparel Export Promotion Council chairman Clothing industry Draft:Production Linked Incentive PLI Economy & Policy Federation of Indian Export Organisations K Saraf manufacturing manufacturing capabilities MMF official PLI Scheme PLI Scheme For MMF Textile Textiles ministry
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें