भोपाल: राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद आज करीब 74 खिलाड़ियों और कोच को सम्मानित करेंगे। कोरोना के प्रकोप को देखते हुए इस साल वर्चुअल सेरेमनी कर सभी को अवॉर्ड दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश के इन खिलाड़ियों को मिलेगा सम्मान
उज्जैन के योगेश मालवीय को द्रोणाचार्य अवॉर्ड, ग्वालियर की नेशनल हॉकी प्लेयर करिश्मा यादव को विक्रम अवॉर्ड, जबलपुर के तीरंदाज अकैडमी की मुस्कान किरार को विक्रम अवॉर्ड,जबलपुर की अंशिता पांडे को एकलव्य अवार्ड और दिव्यांग वर्ग की जानकी बाई को जूडो में विक्रम अवार्ड से नवाजा जाएगा।
उज्जैन के योगेश मालवीय को मिला द्रोणाचार्य अवॉर्ड
उज्जैन के योगेश मालवीय को राष्ट्रीय खेल दिवस पर भारत सरकार से मलखम्भ में देश का पहला खेल रत्न ‘द्रोणाचार्य अवार्ड’ ने सम्मानित किया गया। योगेश को ये अवॉर्ड राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ऑनलाइन कार्यक्रम में वर्चुअली दिया। अवॉर्ड मिलने के बाद योगेश ने खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि, इस अवॉर्ड तक का सफर कड़ी मेहनत की बदौलत मिला है।
इसे भी पढ़ें-कैंसर की बीमारी से हारा ‘ब्लैक पैंथर’, 43 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा
सीएम शिवराज ने ट्वीट कर दी बधाई
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर योगेश मालवीय को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ। मलखंभ खिलाड़ी योगेश मालवीय जी को ‘द्रोणाचार्य सम्मान’ और दिव्यांग तैराक सत्येंद्र सिंह लोहिया जी को ‘तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय साहसिक अवॉर्ड’ से सम्मानित होने पर आत्मीय बधाई।
मध्यप्रदेश गौरवान्वित हुआ!
मलखंभ खिलाड़ी श्री योगेश मालवीय जी को 'द्रोणाचार्य सम्मान' और दिव्यांग तैराक श्री सत्येंद्र सिंह लोहिया जी को 'तेनजिंग नॉरगे राष्ट्रीय साहसिक अवॉर्ड' से सम्मानित होने पर आत्मीय बधाई!
प्रदेश के दोनों लाडलों को शुभकामनाएं! https://t.co/NmgWLhjW8M
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 29, 2020
इन 74 खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार
रोहित शर्मा- क्रिकेट, रानी रामपाल हॉकी, मनिका बत्रा- टेबल टेनिस, मरियप्पन थांगवेलु पैरा एथलीट, विनेश फोगाट- कुश्ती
अर्जुन पुरस्कार
दुती चंद -एथलेटिक्स, सात्विक साईराज रंकीरेड्डी- बैडमिंटन, , अतनु दास -तीरंदाजी, सावंत अजय अनंत -अश्वारोही, अदिति अशोक -गोल्फ, चिराग चंद्रशेखर शेट्टी -बैडमिंटन, दीप्ति शर्मा -क्रिकेट, लवलिना बोरगोहान -मुक्केबाजी, दीप्ति शर्मा -क्रिकेट-, सौरभ चौधरी -निशानेबाजी, दिविज शरण- टेनिस, दत्तू बबन भोकानल -रोइंग, काले सारिका सुधाकर-खो खो, मधुरिका पाटकर -टेबल टेनिस, शिवा केशवन -शीतकालीन खेल, दिव्या काकरान -कुश्ती, , सुयश नारायण जाधव -पैरा तैराक, संदीप -पैरा एथलीट, मनीष नरवाल -पैरा निशानेबाजी, राहुल अवार-कुश्ती, दीपिका -हॉकी, विश्वेश भृगुवंशी-बास्केटबॉल, मनीष कौशिक -मुक्केबाजी, संदेश झिंगन -फुटबॉल, आकाशदीप सिंह-हॉकी, , दीपक -कबड्डी, मनु भाकर -निशानेबाजी
द्रोणाचार्य पुरस्कार
योगेश मालवीय (मलखम्भ ), धर्मेंद्र तिवारी (तीरंदाजी), रोमेश पठानिया (हॉकी), पुरुषोत्तम राय (एथलेटिक्स), शिव सिंह (मुक्केबाजी), कृष्ण कुमार हुड्डा (कबड्डी), विजय भालचंद्र मुनीश्वर (पैरा पावरलिफ्टिंग), नरेश कुमार (टेनिस), ओम प्रकाश दहिया (कुश्ती)
ध्यानचंद पुरस्कार
कुलदीप सिंह भुल्लर (एथलेटिक्स), जिंसी फिलिप्स (एथलेटिक्स),तृप्ति मुर्गुंडे (बैडमिंटन) प्रदीप श्रीकृष्ण गंधे (बैडमिंटन), एन उषा (मुक्केबाजी), मंजीत सिंह (रोइंग),नेत्रपाल हुड्डा (कुश्ती), स्वर्गीय श्री सचिन नाग (तैराकी), नंदन बाल (टेनिस), लखा सिंह (मुक्केबाजी), सुखविंदर सिंह संधू (फुटबॉल), सत्यप्रकाश तिवारी (पैराबैडमिंटन) अजीत सिंह (हॉकी), मनप्रीत सिंह (कबड्डी), जे रंजीत कुमार (पैरा एथलेटिक्स)
29 अगस्त को मनाया जाता है राष्ट्रीय खेल दिवस
हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर हर साल 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। ‘मेजर ध्यानचंद सिंह’ दुनिया भर में ‘हॉकी के जादूगर’ के नाम से प्रसिद्ध है। जिन्होंने भारत को ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक दिलवाया था।