नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के चलते Platform Tickets Rules हर तरफ मारामारी चल रही है। हर कोई ट्रेन में आराम से सफर करना चाहता है। लेकिन कन्फर्म टिकट नहीं होने से पैदा हो जाती है समस्या। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर इमरजेंसी में सफर करना चाहते हैं और आपको टिकट कन्फर्म नहीं है तो आपका प्लेट फार्म टिकट इस समय आपके काम आ सकता हैं। आप उससे भी सफर कर सकते हैं। बस आपको करना होगा एक काम। वो क्या आइए हम आपको बताते हैं। हम आपको भारतीय रेल (Indian Railway) का एक ऐसा नियम बताने जा रहे हैं। जो आपकी परेशानी को कम कर सकता है। ये नियम आपको बिना रिजर्वेशन (Reservation) के भी यात्रा करने का अच्छा विकल्प देता है।
क्या कहता है नियम —
Indian Railways के एक खास नियम के अनुसा अगर आपके पास रिजर्वेशन का टिकट नहीं है। फिर भी आप ट्रेन का सफर करना चाहते हैं तो भी आप सफर कर सकते हैं। बस आपको करना इतना सा काम है कि आप प्लेटफॉर्म टिकट खरीद लें। यह आपके बहुत काम आएगा। जब टिकट चैकर आपके पास आए तो इसे दिखा कर या उसके पास जाकर आप टिकट बनवा लेें।
इन नियमों का पालन करना होगा जरूरी
यात्रियों की सुविधा के लिए यह प्लेटफॉर्म टिकट पर यात्रा का नियम रेलवे द्वारा ही बनाया गया है। अगर आप भी प्लेटफॉर्म टिकट के साथ सफर कर रहे हैं। तो बिना देरी के टिकट चेकर से टिकट बनवाना होगा। अगर आपको पास प्लेटफॉर्म टिकट है तो यह इस बात का प्रूफ है कि आपने किस स्टेशन से अपना सफर शुरू किया है। इसी हिसाब से आपका टिकट बनाया जाता है।
बस चुकाना होंगे इतने रुपए
यदि आप Platform Tickets से सफर करते हैं तो ऐसे में आपको 250 रुपये का शुल्क देना होगा। TTE प्लेटफॉर्म टिकट के अनुसार टिकट बनाता है। यदि आपने स्वयं जाकर टिकट नहीं बनवाते हैं या बिना टिकट पाए जाते हैं। तो टिकट चेकर आपने प्रारंभिक स्थान से गंतव्य स्थान तक का शुल्क चार्ज वसूल सकता है। अत: यह विकल्प हमेशा के लिए न अपनाकर इमरजेंसी पर लागू होता है। आपको प्लेटफॉर्म टिकट से यात्रा करते वक्त सावधान रहने की जरूरत है। इसे हमेशा इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।
नहीं रोक सकता सफर करने से
अगर आपके पास प्लेट फार्म टिकट है लेकिन बोगी में सीट खाली नहीं है तो आपको सीट नहीं मिल सकती। हां इसके ये फायदा जरूर होता है कि टीसी आपको सफर करने से नहीं रोक सकता। रिजर्वेशन टिकट न होने की कंडीशन में आप पर 250 रुपए पेनाल्टी चार्ज लगाया जा सकता है। सफर के टिकट का पूरा पैसा देकर सफर किया जा सकता है।