Platform Ticket: रेलवे मंडल ने यात्रियों को दी राहत! सस्ता हुआ प्लेटफॉर्म टिकट, जानें नई कीमत
भोपाल। मध्यप्रदेश जबलपुर मंडल के स्टेशनों के बाद अब भोपाल और हबीबगंज मंडल के स्टेशनों ने यात्रियों बड़ी राहत दी है। इन स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपए से घटाकर 20 रुपए कर दी गई है। जिसको लेकर एक दो दिन में आदेश भी जारी कर दिए जाएंगे। दरअसल कोरोना काल में स्टेशनों में बेफिजूल की भीड़ को रोकने के लिए रेल मंडल द्वारा प्लेटफॉर्म टिकट 50 रुपये बढ़ा दिया गया था। जिसको लेकर कई बवाल भी हुआ था। वहीं हालही में जबलपुर रेल मंडल ने अपने 11 स्टेशनों में टिकट की दर को घटा दिया थे। जिसके बाद अब भोपाल और हबीबगंज मंडल के स्टेशनों ने भी टिकट की दर को घटाकर 20 रुपए कर दिया है। यानी अब इन स्टेशनों में प्लेफॉर्म टिकट 20 रुपए का होगा।
जबलपुर में हुआ सस्ता
इससे पहले जबलपुर रेल मंडल ने कुल 11 स्टेशनों में रेल टिकट की दर को घटाया है जिसमें कटनी मुड़वारा, मैहर, सतना, रीवा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, पिपरिया, जबलपुर, मदन महल, कटनी स्टेशन शामिल है। इन स्टेशनों में अब यात्रियों को प्लेफॉर्म टिकट 20 रुपए का मिलेगा।
कोरोना काल में बढ़ा था किराया
बता दें कि कोरोना काल में स्टेशनों में भीड़ को रोकने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का किराया 50 रुपए से 30 रुपए कर दिया था। वहीं अब भोपाल, हबीबगंज मंडल के स्टेशनों के साथ जबलपुर मंडल ने 11 स्टेशनों में प्लेटफॉर्म टिकट की दर को घटा दिया है। रेल प्रशासन ने सभी यात्रियों से रेल टिकट लेने साथ ही कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का अनुरोध किया है।