Advertisment

Platform Ticket Price: रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी ! अब प्लेटफॉर्म पर ठहरना नहीं होगा महंगा, जानें खबर में

author-image
Bansal News
Platform Ticket Price:  रेलवे यात्रियों के लिए खुशखबरी ! अब प्लेटफॉर्म पर ठहरना नहीं होगा महंगा, जानें खबर में

Platform Ticket Price: भारतीय रेलवे की ओर से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर त्योहारों के वक्त बढ़ें प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में इजाफा नहीं होने वाला है जी हां अब 10 रू का प्लेटफॉर्म टिकट के भाव नहीं 30रू या 50 रूपए नहीं होने वाले है। रेलवे ने एक बड़ा फैसला किया है।

Advertisment

जानें डीआरएम ने किया फैसला

आपको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे ने 10 रुपये में मिलने वाले इस प्लेटफॉर्म को 30 रुपये से लेकर 50 रुपये तक बढ़ा दिया गया है. रेलवे ने एक बड़ा फैसला लेते हुए यह तय किया है कि अब DRM प्लेटफॉर्म टिकट का रेट तय नहीं कर सकेंगे। जिसका आदेश जारी हुआ है। आपको बताते चले कि, त्योहारों के दौरान कई जोन के रेलवे ने अपने रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिया था. यह बढ़कर 50 रुपये तक पहुंच गया था. हालांकि छठ के बाद वापस से कई स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को वापस से कम कर दिया गया है।

publive-image

2015 से डीआरएम के हाथों में अधिकार

आपको बताते चलें कि, आदेश में बताया गया कि, रेलवे मंत्रालय (Ministry of Railways) ने कहा कि प्लेटफॉर्म टिकट के दाम को तय करने का अधिकार DRM से वापस लिया जा रहा है. हालांकि बाकी सभी फैसले DRM पहले की ही तरह लेते रहेंगे. बता दें कि 2015 में रेलवे ने यह नियम बनाया था। जिसके बाद से प्लेटफॉर्म टिकट के दामों में कटौती या बढ़ोेत्तरी होती रहती है।

Platform Ticket Price platform ticket booking Indian Railways Platform Ticket Price indian railways platform ticket price 2022 platform ticket online booking app platform ticket online irctc platform ticket online paytm platform ticket online price railway platform ticket online railway platform ticket price 2022 railway platform ticket price today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें