Advertisment

Platform Ticket Price Hike: दीवाली से पहले रेलवे का बड़ा झटका ! अब सीधे 30 रूपए बढ़ाई 10 रूपए वाले टिकट की कीमत

author-image
Bansal News
Platform Ticket Price Hike: दीवाली से पहले रेलवे का बड़ा झटका ! अब सीधे 30 रूपए बढ़ाई 10 रूपए वाले टिकट की कीमत

Platform Ticket Price Hike:  इस वक्त की बड़ी खबर भारतीय रेलवे की ओर से सामने आई है जहां पर दीवाली से पहले अब यात्रियों को 10 रूपए वाले प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 30 रूपए देनी पडे़गी। जी हां रेलवे बोर्ड ने ये दाम 30 अक्टूबर तक बढ़ाए हैं. यानी उसके बाद टिकट फिर 10 रुपये का बिकने लगेगा।

Advertisment

इस जोन के यात्रियों को दिक्कत

आपरको बताते चलें कि, भारतीय रेलवे बोर्ड के इस फैसले का असर दिल्ली-एनसीआर में सबसे ज्यादा आनंद विहार रेलवे टर्मिनल और गाजियाबाद, साहिबाबाद जंक्शन जैसे स्टेशनों पर देखने को मिलेगा। जैसा कि, सब जानते है कि, दिवाली और और छठ के लिए यहां से बड़ी संख्या में लोग यूपी-बिहार और पूर्वोत्तर राज्यों का सफर करते हैं इसलिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम में इजाफा किया गया है। बता दें कि, गाजियाबाद से होकर जाने वाली 20 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इसे देखते हुए प्लेटफॉर्म पर लगातार बढ़ने वाली भीड़ को काबू में करने के लिए प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए गए हैं, 10 का प्लेटफार्म टिकट अब 30 का मिलेगा।

आरपीएफ कर्मियों की तैनाती

आपको बताते चलें कि, आरपीएफ की तरफ से विशेष जांच अभियान चलाया गया था. शनिवार से प्लेटफार्म पर आरपीएफ कर्मियों की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. गाजियाबाद में चार प्लेटफार्म पर छह कांस्टेबल की जगह 12 तैनात किए जाएंगे. इसके अलावा स्टेशन के बाहर मेटल डिटेक्टर पर भी निगरानी बरती जा रही है।

railway news Ghaziabad Platform Ticket Price railway platform ticket Anand Vihar Railway Station Platform ticket price up railway hikes up platform ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें