Advertisment

Plants For Winter: सर्दियों में लगाएं ये पौधा, घर में आएगा बेहद काम

सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस मौसम में कई लोगों का गला खराब होने लगता है, जिससे बचाव के लिए आप अपने घर में पौधे लगा सकते हैं।

author-image
Bansal news
Plants For Winter: सर्दियों में लगाएं ये पौधा, घर में आएगा बेहद काम

Plants For Winter:  सर्दी ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। इस मौसम में कई लोगों का गला खराब होने लगता है, जिससे बचाव के लिए आप अपने घर में पौधे लगा सकते हैं जो सर्दी-जुकाम से छुटकारा दिलाने में आपके बेहद काम आएंगे। सर्दियों के मौसम में आप अपने घर में तुलसी और लेमन ग्रास लगा सकते हैं। ये दोनों ही पौधे कई गुणों से भरपूर होते हैं। ऐसे में आप अपने घर की बालकनी में तुलसी का पौधा लगा सकते हैं। जिससे आपको ढेर सारे फायदे होंगे।

Advertisment

1-(तुलसी) Tulsi Plant: सर्दी के दिनों में खांसी-जुकाम जैसे समस्याएं होना आम है। तुलसी एंटी-बैक्टीरियल होने के साथ कफ को दूर करने में मदद करती है।

[caption id="attachment_270362" align="alignnone" width="859"]tulsi leaftulsi leaf[/caption]

2-(लेमन ग्रास)lemon grass: इसके अलावा आप अपने घर में लेमन ग्रास भी लगा सकते हैं। ये एंटी पायरेटिक गुणों से भरपूर होती है। इसका उपयोग बुखार में भी किया जाता है। लेमन ग्रास की पत्तियों से बनी चाय पीने से आप सर्दियों में स्वस्थ रह सकते हैं।

Advertisment

[caption id="attachment_270364" align="alignnone" width="859"]lemon grasslemon grass[/caption]

ये भी पढ़ें:

agriculture the plant which grow in cold which plant is useful in cold weather ​​Winter Plants Winter Plants grow in winter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें