/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/rewa-news-1.jpg)
भोपाल। प्रदेश के रीवा में पिछले Planted-Time-Bomb-On-Rewa News कई दिनों से डमी बम लगाकर अफबाह फैलाने वाले गिरोह को पुलिस ने धर दबोचा है। इस गिरोह में एक शातिर मैकेनिकल इंजीनियर भी शामिल है। जो यूपी के प्रयागराज का रहने वाला है। पुलिस की मानें तो 2015 में नौकरी छूटने के बाद इसने बम की अफवाह फैलाना शुरू कर दिया था। आपको बता दें ये शातिर बदमाश 6 साल में 13 बार बम की अफवाह फैला चुका है। एमपी के साथ—साथ यूपी में भी कई जगह बम की अफवाह फैला चुका है।
क्या कहना है पुलिस का —
एसपी नवनीत भसीन द्वारा मीडिया को दी गई जानकारी के मुताबिक रीवा में नेशनल हाई—वे पर फैलाई गई बम की अफवाह वाले मामले में हाइवे और टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी पर मिली फुटेज के आधार पर इनकी तलाश शुरू की। जिसके बाद इन्हें यूपी—एमपी की बार्डर से गिरफ्तार किया गया है। इसमें पकड़ा गया दूसरा आरोपी मेरठ का निवासी है जो एलएलबी कर चुका है। आरोपियों के पास ​से मिले डमी बम बनाने के सामान में इलेक्ट्रानिक सर्टिक, मदर बोर्ड, टेप, एल्युमीनियम तार, एल्यु​मीनियम घड़ी आदि शामिल है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें