Advertisment

UP News: उप्र में 35 करोड़ पौधे लाने की आज शुरू होगा 'वृक्षारोपण अभियान', योगी ने सभी से एक पौधा लगाने की अपील की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' विषय पर पौधरोपण की शुरुआत होगी जिसके तहत 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

author-image
Bansal news
UP News: उप्र में 35 करोड़ पौधे लाने की आज शुरू होगा 'वृक्षारोपण अभियान', योगी ने सभी से एक पौधा लगाने की अपील की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शनिवार को 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' विषय पर पौधरोपण की शुरुआत होगी जिसके तहत 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है। एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योग

Advertisment

आदित्‍यनाथ विदुर कुटी आश्रम, बिजनौर से 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' की शुरुआत करेंगे।

मुख्यमंत्री आदित्‍यनाथ ने सभी से एक पौधा अवश्य लगाकर इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को सफल बनाने की अपील की है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी ने शनिवार को एक ट्वीट में कहा, 'हमारे लिए पर्यावरण की रक्षा आस्था का विषय

है।

हमारे पास प्राकृतिक संसाधन हैं, क्योंकि हमारी पिछली पीढ़ियों ने इन संसाधनों की रक्षा की। हमें अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए भी ऐसा करना चाहिए।' योगी ने कहा ''आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के विचारों को आत्मसात करते

Advertisment

हुए आज 'पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ' विषय पर प्रारंभ हो रहे 'वृक्षारोपण जन अभियान-2023' के अंतर्गत प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य रखा गया है।''

मुख्यमंत्री ने कहा कि ‘‘यह लक्ष्य सहजीवन-सह अस्तित्व का संदेश देती अपनी सनातन संस्कृति के जीवनदायक मूल्यों से हमारे जुड़ाव को बढ़ाने का एक महा-अनुष्ठान भी है। अतः पर्यावरण संरक्षण व पारिस्थितिकी संतुलन को सुनिश्चित

करते इस ईश्वरीय कार्य में आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।'' मुख्यमंत्री ने आमजन से अनुरोध करते हुए कहा कि ''आप सभी से अपील है कि आज कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और इस लोक-कल्याणकारी मुहिम को

Advertisment

सफल बनाएं।''

ये भी पढ़ें:

Vivek Oberoi Fraud Case: एक्टर विवेक ओबेरॉय को लगा 1.5 करोड़ रुपये का चूना, धोखेबाज निकले बिजनेस पार्टनर्स

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की बेटी को मिली बड़ी उपलब्धि, श्रीलंका में मिसेज इंडिया चुनी गई चेतना तिवारी

Raigad Landslide: रायगढ़ में भूस्खलन स्थल पर खोज अभियान तीसरे दिन जारी, अभी भी 86 लोग लापता

Advertisment

West Bengal Violence: पश्चिम बंगाल में मणिपुर जैसा केस! 2 महिलाओं को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया

Actor Ankit Bathla: सच्चे मल्टी-टास्कर है एक्टर अंकित, एक्टिंग के लिए छोड़ी अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी

Today History: आज अंतरिक्ष विज्ञानियों के लिए बड़ा दिन, चंद्रयान-2 का हुआ था प्रक्षेपण

UP News CM YOGI NEWS Plantation Drive in UP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें