Cheapest Banaras Tour Package: वाराणसी, जिसे काशी या बनारस भी कहा जाता है. हिन्दू धर्म में एक प्राचीन और पवित्र शहर है जो गंगा नदी के किनारे स्थित है। यहां घूमने के लिए काशी विश्वनाथ मंदिर, दशाश्वमेध घाट, अस्सी घाट, और सारनाथ जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल प्रमुख हैं.
गंगा आरती का अनुभव बेहद खास होता है, जहां हर शाम भक्तों और पर्यटकों की भीड़ जुटती है. वाराणसी अपने अद्वितीय घाटों, प्राचीन मंदिरों, संकरी गलियों और पारंपरिक संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है.
साथ ही, यहां का स्वादिष्ट बनारसी पान और काशी की गलियों में मिलने (Cheapest Banaras Tour Package) वाला स्ट्रीट फूड भी टेस्ट कर सकते हैं. अगर आप भी बनारस घूमने का प्लान बना रहें हैं तो आप आईआरसीटीसी का काशी का शानदार पैकेज घूम सकते हैं.
पैकेज की डिटेल्स
पैकेज का नाम – दिव्य काशी-भगवान शिव की नगरी
डेस्टिनेशन कवर- वाराणसी
टूर की अवधि- 4 रातें/5 दिन
मील प्लान- भारतीय रेस्तरां में दोपहर और रात्रि का भोजन मिलेगा।
ट्रैवल मोड- बाय ट्रेन 2एसी डीलक्स /3एसी- इकॉनमी
प्रस्थान – हर बुधवार
अतिरिक्त सुविधायें- आपको इसमें रुकने की सुविधा मिलेगी।
टूर पैकेज का किराया
अगर बात किराये की करें तो 3एसी- इकॉनमी की कम्फर्ट क्लास में अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Varanasi Tour Package) किराया 17, 985 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 11,250 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा (Cheapest Banaras Tour Package) करने पर प्रति व्यक्ति किराया 9,920 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के (Banaras Tour Package) बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 7,260 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 6,265 रुपये है.
वहीं 2एसी डीलक्स क्लास में अकेले यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति (IRCTC Varanasi Tour Package) किराया 19,660 रुपये, दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 12,925 रुपये, तीन लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 11,600 रुपये है.
वहीं अगर आपके साथ 5-11 साल के बच्चे बेड के साथ यात्रा करते हैं तो किराया 8,940 रुपये, वहीं 5-11 साल के बच्चे बिना बेड के यात्रा करते हैं तो किराया 7,940 रुपये है.
ये भी पढ़ें: IRCTC Goa Tour Package: रेलवे लाया 5 दिनों का गोवा का सबसे सस्ता ट्रिप, रहने और खाने की व्यवस्था होगी फ्री
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी
आईआरसीटीसी ने अपने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक (Cheapest Banaras Tour Package) ट्वीट शेयर किया है। जिसमें बताया कि “आईआरसीटीसी टूरिज्म के दिव्य 4 रात/5 दिन टूर पैकेज के साथ वाराणसी के जादू का अनुभव करें”.
Experience the magic of Varanasi with IRCTC Tourism’s divine 4N/5D tour package starting just at ₹9,920/- onwards pp*.
Book this trip today at https://t.co/ASy5hy9zPn
(packageCode=NLR037)#IRCTCForYou #ThinkTravelThinkIRCTC #IRCTCAt25 #VisitUttarPradesh #VisitIndia… pic.twitter.com/VKUYgj8PGM
— IRCTC (@IRCTCofficial) October 3, 2024
इस तरह से आसानी से करें बुकिंग
IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस पैकेज (IRCTC Banaras Tour Package) को भी आसानी से आप बुक कर सकते है। बुकिंग के लिए आप क्षेत्रीय कार्यालय, अंचल कार्यालय या फिर आईआरसीटीसी के पर्यटक सुविधा केंद्र भी जा सकते हैं।
इसके अलावे इसकी बुकिंग सीधे IRCTC के ऑफिशियल (Banaras Tour Package) वेबसाइट www.irctctourism.com से भी कर सकते है। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC से संपर्क कर सकते हैं।