MP Best Tourist Places: मध्यप्रदेश भारत का एक ऐसा हिस्सा है जो अपनी खानपान, पहनावा, परंपरा और अनूठी संस्कृत के लिए पहचाना जाता है साथ ही प्राकृतिक सुंदरता में भी इसका कोई जवाब नहीं, दूर-दूर से यहां लोग घूमने आते हैं।
आपको बता दें कि देश का दिल कहा जाने वाला ये प्रदेश सर्वाधिक वृक्षों से घिरा हुआ है। ऐसे में यदि आप गर्मियों में कहीं घूमने जाने की प्लान कर रहे हैं तो एमपी की ये जगह किसी जन्नत से कम नहीं हैं।
सतपुड़ा की रानी, पचमढ़ी
मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम जिले में स्थित पचमढ़ी प्राकृतिक सुंदरता और खूबसूरती के मामले में अव्वल नम्बर पर है। सतपुड़ा की पहाड़ियों से घिरा होने के कारण इसे सतपुड़ा की रानी भी कहा जाता है। यदि आप गर्मी के मौसम में अपने दोस्तों या फैमली के साथ घूमने जाने की सोच रहे हैं तो पचमढ़ी हिल स्टेशन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है।
क्योंकि एमपी की ये जगह पर्यटकों को जन्नत सा सुकून देती है। यहां की हरियाली और शांत वातावरण के बीच बसे नदी, पहाड़, झरने लोगों को गर्मियों मेें शीतलमय आनंद देते है। यह एकमात्र ऐसा पर्यटन स्थल है।
जहां आपको हिल स्टेशन के साथ तीर्थ का भी आनंद मिलेगा, क्योंकि यहां भगवान शिव के कई प्राचीन मंदिर हैं तो प्राकृतिक दर्शन के साथ प्राचीन मंदिरों के भी दर्शन हो जाऐगें। यहां घूमने के लिए कई जगह है।
आप पचमढ़ी में पांडव गुफाएं, बी फॉल्स, धूपगढ़, जटा शंकर गुफा, गुप्त महादेव, चौरागढ़ मंदिर, महादेव पहाड़ियाँ, हांडी खोह, डचेस फ़ॉल, (Best Tourist Places) सतपुड़ा राष्ट्रीय उद्यान, प्रियदर्शिनी पॉइंट (फोर्सिथ पॉइंट) रजत प्रपात, अप्सरा विहार झरना, पचमढ़ी कैथोलिक चर्च, रीछगढ़, राजेंद्र गिरी सनसेट पॉइंट,वनश्री विहार घूम सकते हैं.
कैसे पहुंचे पचमढ़ी
यदि आप फ्लाइट से जाना चाहते हैं तो हम आपको बता दे कि पचमढ़ी के लिए नजदीकी एयरपोर्ट भोपाल हवाई अड्डा है। जिसे राजा भोज हवाई अड्डा के नाम से भी जाना जाता है। भोपाल एयरपोर्ट से से पचमढ़ी की बीच की दूरी लगभग 200 किलोमीटर है।
इसके बाद आप से ट्रेन के माध्यम से पचमढ़ी (tourist places) पंहुच सकते हैं। नजदीक रेलवे स्टेशन की बात करें तो पिपरिया रेलवे स्टेशन है। पिपरिया रेलवे स्टेशन इटारसी जंक्शन से जबलपुर के रास्ते के बीच पड़ता है।
पिपरिया रेलवे स्टेशन से पचमढ़ी की दूरी लगभग 52 किलोमीटर है। पिपरिया रेलवे स्टेशन से आप स्थानीय परिवाहन जैसे बस, टैक्सी, ऑटो, आदि की मदद से आप पचमढ़ी में कहीं भी जा सकते हैं।
प्रकृति की गोद में बसा अमरकंटक
अगर आप किसी ऐसे स्थान में घूूमने जाने का प्लान कर रहें जहां प्राचीनता और प्रकृति दोना का अहसास मिल सके तो आप अमरकंटक जरूर जाएं। धार्मिक प्रवृत्ति और प्रकृति सौंदर्यता से परिपूर्ण यह जगह मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थिति है।
यहां मध्यप्रदेश की जीवनदायी कही जाने वाली नर्मदा नदी का उद्गम स्थल है। साथ ही सोन नदी और जोहिला नदी का भी उद्गम स्थल है। गर्मियों में ये जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं।
यहां के खूबसूरत झरने, पवित्र नदियां, ऊँचे पहाड़ और शांत वातावरण पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं। यहां और भी ऐसी जगह हैं जो आपको अमरकंटक जाने के लिए मजबूर कर देगी।
आप अमरकंटक में नर्मदा उद्गम मंदिर, माई की बगिया, सोनमुड़ा, दूध धारा जलप्रपात, राजेन्द्र गिरि, कपिल धारा, आमरेश्वर मंदिर, यंत्र मंदिर घूम सकते हैं.
कैसे पहुंचे अमरकंटक
यदि आप फ्लाइट से जा रहे हैं तो जबलपुर एयरपोर्ट (tourist places) यहां का नजदीकी एयरपोर्ट है जिसे डुमना हवाई अड्डा भी कहा जाता है। यहां से अमरकंटक लगभग 200 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां से आप बॉय रोड या ट्रेन से जा सकते है।
आपको बता दे कि यदि आप ट्रेन से जाने (Best Tourist Places) का प्लॅान कर रहें हैै तो यहां का निकटतम रेल्वे स्टेशन पेंड्रा रोड रेलवे स्टेशन है। यहां से अमरकंटक लगभग 30 किलोमीटर की दूरी में स्थिति है। यहां से आप बस, टैक्सी की मदद से पहुंच सकते हैं।
तामिया (मिनी पचमढ़ी)
पर्यटन के नक्शे में मिनी पचमढ़ी कहलाने वाला तामिया पर्यटकों की पहली पसंद बन गया हैं। खूबसूरत वादियों से घिरा यह स्थान पर्यटकों का मन मोह लेता है। एमपी के छिंदवाड़ा जिले में स्थित तामिया हिल स्टेशन गर्मियों में घूमने के लिए बेस्ट प्लेस है।
यहां के दर्शनीय स्थल पातालकोट में हर साल होने वाले एड्वेंचर स्पोर्ट्स को देखने के लिए दूर-दूर से प्रकृतिक प्रेमी (tourist places) आते है। यहां घूमने के लिए कई स्पॉट हैं जहां खाने पीने और रहने की बेहतर सुविधाएं हैं।
आप तामिया में छोटा महादेव, वल्चर पाईंट, सिंहवाहिनी नैनादेवी मंदिर, ग्वालगढ़ पहाड़ी और जलाशय, चीड पाईंट, पातालकोट, रातेड, गैलडुब्बा, चिमटीपुर रेस्टहाउस, गिरिजामाई, अन्होनी, कुंड, सतधारा घूम सकते हैं।
कैसे पहुंचे तामिया
अगर आप बॉय एयर जाने की सोच रहें है तो तामिया जाने के लिए 185 किलोमीटर की दूरी में निकटतम हवाई अड्डा नागपुर है। यहां जाने के लिए नजदीक रेल्वे स्टेशन परसिया है जो कि तामिया से 45 किलोमीटर की दूरी में है। आपको बता दें कि स्थानीय बस, टैक्सी व ऑटो की मदद से आप वहां पहुॅच सकते हैं।
जबलपुर (संस्कारधानी)
पवित्र नदी के तट पर बसा जबलपुर (Best Tourist Places) एमपी के प्रमुख शहरों (tourist places) में से एक है। अपनी कला, समृद्ध इतिहास और संस्कृत के लिए जाना जाने वाला ये शहर मध्यप्रदेश की सांसकृतिक राजधानी के रूप मे जाना जाता है।
यह संस्कारधानी के नाम से भी जाना जाता है। इस वेकेशन यदि आप घाटों और जलप्रपातों का मजां लेना चाहते हैं तो आपको जबलपुर जाना चाहिए। मार्बल रॉक्स की चट्टानों के बीच बहती नर्मदा नदी मेें बोटिंग करने में अलग ही नजारा देखने को मिलता है।
दूर-दूर से टूरिस्ट यहां घूमने के लिए आते हैं। यहां घूमने के लिए बहुत सी ऐसी जगह है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगीं।
जबलपुर संस्कारधानी में आप धुआंधार जलप्रताप, भेड़ाघाट मार्बल रॉक, मदन महल किला, डुमना रिजर्व नेचर पार्क, बैलेंसिंग रॉक, चौसठ योगनी मंदिर, पिसनहारी की मढ़िया, कचनार सिटी,ग्वारीघाट, बरगी डेम घूम सकते हैं।
जबलपुर कैसे पहुंचे
अगर आप फ्लाइट से जाना चाहते है तो नजदीक एयरपोर्ट डुमना एयरपोर्ट है। यदि बॉय ट्रेन जाना चाहते हैं तो जबलपुर बड़ा शहर होने के कारण यहां का अपना रेलवे स्टेशन हैं। यहां से आप सिटी बस, ऑटो रिक्शा की मदद से आप जबलपुर घूम सकते हैं।
मांडू (खंडहरों का गांव)
मध्यप्रदेश (madhya pradesh tourism) के धार जिले में मांडू विंध्याचल की पहाड़ियों पर स्थित बेहद खूबसूरत शहर है। यह जगह विंध्याचल की पहाड़ियों पर करीब 2000 फीट की ऊँचाई पर स्थिति है। दूर-दूर से सैलानी यहां के खूबसूरत नजारे को देखने आते है।
इसे खंडहरों का गांव भी कहा जाता है। मांडू में करीब 12 प्रवेश द्वार है जिसमें दिल्ली दरवाजा प्रमुख है जिसे मांडू का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। आपको घूमने के लिए यहां कई जगह मिल जाएंगी गर्मी से बचने के लिए यहां की हरियाली आपको शीतलमयी आनंद देगी।
इस वेकेशन अगर आप किसी ऐसी जगह में घूमने जानें की सोच रहे जहा आपको ठंडक मिल सके तो आपको मांडू जाना चाहिए। यहां घूमने के लिए कई जगह है।
अगर आप शिप कैसल, रूपमती महल, बाज बहादुर का महल, रीवा कुंड, हिंडोला महल, दारा खान का मकबरा, जहाज महल, जामा मस्जिद घूम सकते हैं।
कैसे पहुंचे मांडू
मांडू जाने के लिए निकटतम हवाई अड्डा इंदौर एयरपोर्ट है जिसे अहिल्याबाई हवाई अड्डा के नाम से भी जाना जाता है यहां से मांडू लगभग 100 किलोमीटर है।
यदि आप ट्रेन से जाना चाहते है तो सबसे नजदीक रेलवे स्टेशन (Best Tourist Places) रतलाम स्टेशन है यहां से मांडू लगभग 130 किलोमीटर है। यहां से आप स्थानीय बस टैक्सी आदि कि मदद से पहुंच सकते हैं।