Plane Crashed In Afghanistan: रूस की राजधानी मॉस्को जा रहा एक विमान, डी एफ-10 एयरक्राफ्ट (DF-10 aircraft) अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में हुआ क्रैश हो गया है। डीजीसीए अधिकारी ने पुष्टि की है कि यह भारतीय विमान नहीं है। जानकारी के मुताबिक, विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।
सूत्रों के मुताबिक, अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ विमान भारतीय नहीं है. #planecrash #Afghanistan #Moscow https://t.co/YapngjZZH5
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 21, 2024
शुरुआती जानकारी देते हुए अफगानिस्तान की मीडिया ने जानकारी दी थी कि यह एक भारतीय विमान है। हालांकि, नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने पुष्टि की कि दुर्घटनाग्रस्त विमान भारतीय नहीं है।
तोपखाना के पहाड़ों में यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ
The unfortunate plane crash that has just occurred in Afghanistan is neither an Indian Scheduled Aircraft nor a Non Scheduled (NSOP)/Charter aircraft. It is a Moroccan registered small aircraft. More details are awaited.
— MoCA_GoI (@MoCA_GoI) January 21, 2024
बदख्शां के सूचना और संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्लाह अमीरी ने कहा कि बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजन और ज़ेबक जिलों के साथ तोपखाना के पहाड़ों में यह यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। उन्होंने कहा कि जांच के लिए क्षेत्र में एक टीम भेजी गई है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
विमान में छह लोगों के सवार होने की आशंका
समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक, अमेरिकी विमानन अधिकारियों का कहना है कि एक रूसी पंजीकृत विमान था, जिसमें छह लोगों के सवार होने की आशंका है।
जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को अफगानिस्तान के ऊपर रडार स्क्रीन से गायब हो गया। विमान एक चार्टर उड़ान थी जो भारत से उज्बेकिस्तान होते हुए मॉस्को जा रही थी।
अब तक क्या-क्या हुआ?
अफगानी न्यूज़ सर्विस टोलो न्यूज़ के मुताबिक, बदख्शां के सूचना एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख जबीहुल्ला अमीरी ने बताया कि एक भारतीय यात्री विमान बदख्शां प्रांत के कुरान-मुंजान और जिबाक जिलों से लगे तोपखाना की पहाड़ियों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम को इलाके में भेजा गया है। स्थानीय लोगों के मुताबिक विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हुआ।
हालांकि भारतीय नागर विमानन मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में इस विमान के भारतीय होने के दावों को खारिज कर दिया है। मंत्रालय ने ट्वीट में लिखा, “अफगानिस्तान में अभी-अभी हुई दुर्भाग्यपूर्ण विमान दुर्घटना न तो भारतीय अनुसूचित विमान है और न ही गैर-अनुसूचित (एनएसओपी) चार्टर विमान है। यह मोरक्को में पंजीकृत छोटा विमान है। ज्यादा जानकारी की प्रतीक्षा है। ”
भारतीय समाचार एजेंसी एएनआई ने डीजीसीए के अधिकारियों के हवाले से कहा है कि हादसे का शिकार होने वाला विमान भारतीय नहीं है। डीजीसीए अधिकारियों ने एएनआई को बताया है कि ये विमान मोरक्को में पंजीकृत डीएफ़-10 विमान है।
ये भी पढ़ें:
Ayodhya Tour Package: पर्यटन विभाग के इस पैकेज से मात्र 599 में करें रामलला की अयोध्या नगरी के दर्शन
Ramlala Pran-Pratistha: क्यों है रामलला की प्रतिमा का रंग काला? जानें इसके पीछे की वजह